उत्तर कोरिया ने किया खतरनाक ICBM 'Hwasong-19' मिसाइल का सफल परीक्षण, UNSC प्रतिबंधों को दिखाया ठेंगा; अमेरिका फिर भड़का

उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से समुद्र की ओर इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। उत्तर कोरिया ने यह मिसाइल ऐसे वक्त दागी है जब दक्षिण कोरिया के साथ उसके संबंधों में तनाव है और उसने काफी आक्रामक रुख अपनाया हुआ है। इस परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने कहा कि देश ने परमाणु हथियारों के इस्‍तेमाल के ल‍िए एक मजबूत स्थिति हासिल कर ली है।

उत्तर कोरिया ने किया अपनी नई आईसीबीएम 'ह्वासोंग-19' का सफल परीक्षण

ICBM Hwasong-19 Missile: उत्तर कोरिया ने अपनी नई अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) ह्वासोंग-19 का सफल परीक्षण किया है। यह जानकारी दक्षिण कोरिया की सेना ने उत्तर कोरिया के हवाले से दी। इस परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने कहा कि देश ने परमाणु हथियारों के इस्‍तेमाल के ल‍िए एक मजबूत स्थिति हासिल कर ली है। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के अनुसार, किम जोंग-उन की अगुआई में उत्तर कोरिया ने एक महत्वपूर्ण मिसाइल परीक्षण किया। इससे न सिर्फ उत्तर कोरिया की सशस्त्र सैन्य शक्ति मजबूत होगी बल्कि देश के सशस्त्र बलों की पूर्ण श्रेष्ठता को कायम रखने में यह मील का पत्थर साबित होगा।

म‍िसाइल ने करीब 1000 किलोमीटर तक भरी उड़ान

दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा कि उसने सुबह करीब 7:10 बजे प्योंगयांग से एक दागी गई मिसाइल का पता लगाया। पूर्वी सागर में गिरने से पहले म‍िसाइल ने करीब 1000 किलोमीटर तक उड़ान भरी। योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि यह एक ठोस ईंधन वाली आईसीबीएम थी। बता दें कि उत्तर कोरिया का पिछले एक साल में यह पहला मिसाइल परीक्षण है। इसे 5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। पर्यवेक्षकों ने कहा कि उत्तर कोरिया की उकसावे वाली कार्रवाई का उद्देश्य संभवतः अमेरिकी मुख्य भूमि पर परमाणु हथियार पहुंचाने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन करना तथा रूस में अपनी सेना की तैनाती को लेकर हाल में हुई निंदा से ध्यान हटाना था। उत्तर कोरिया ने अपनी इस आईसीबीएम को बेहद शक्तिशाली आक्रामक साधन व अपनी लंबी दूरी की मिसाइलों में सर्वोत्तम बताया है।

End Of Feed