ट्रंप की तारीफ नहीं आई काम, किम जोंग उन ने कर डाला क्रूज मिसाइल का परीक्षण, अमेरिका को दे डाली चेतावनी

वाशिंगटन में अपने शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद संवाददाताओं बातचीत के दौरान ट्रंप ने उत्तर कोरिया को 'परमाणु शक्ति' बताया था। उन्होंने कहा कि उनके और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच 'बहुत अच्छा तालमेल है।' प्योंगयांग के लिए ट्रंप का नरम रुख दक्षिण कोरिया के लिए बड़ा झटका है जिसके अब तक अमेरिका के साथ गहर रिश्ते रहे हैं और जो अपनी सुरक्षा जरुरत के लिए बहुत हद तक वाशिंगटन पर निर्भर है।

नॉर्थ कोरिया ने मिसाइल परीक्षण किया

मुख्य बातें
  • उत्तर कोरिया ने किया मिसाइल का टेस्ट
  • क्रूज मिसाइल का नॉर्थ कोरिया ने किया टेस्ट
  • टेस्ट के बाद अमेरिका को दी चेतावनी

डोनाल्ड ट्रंप जब राष्ट्रपति बने तो उन्होंने नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की जमकर तारीफ की थी, उन्हें स्मार्ट मैन कहा था, इन सब के बाद भी नॉर्थ कोरिया ने न केवल मिसाइल का परीक्षण किया है, बल्कि अमेरिका को चेतावनी भी दी है। उत्तर कोरिया ने इस बार क्रूज मिसाइल का टेस्ट किया है।

अमेरिका और दक्षिण कोरिया को चेतावनी

उत्तर कोरिया ने रविवार को अपनी क्रूज मिसाइल प्रणाली का परीक्षण किया और अमेरिका तथा दक्षिण कोरिया द्वारा आयोजित सैन्य अभ्यासों के प्रति "कड़ा" जवाब देने की चेतावनी दी। इस कदम से यह संकेत मिलता है कि उत्तर कोरिया अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन और अमेरिका के खिलाफ टकराव का रुख जारी रखेगा, खासकर जब से अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने मिलकर सैन्य अभ्यासों की संख्या बढ़ा दी है, जो उत्तर कोरिया को लक्षित करते हैं।

End Of Feed