ट्रंप की तारीफ नहीं आई काम, किम जोंग उन ने कर डाला क्रूज मिसाइल का परीक्षण, अमेरिका को दे डाली चेतावनी
वाशिंगटन में अपने शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद संवाददाताओं बातचीत के दौरान ट्रंप ने उत्तर कोरिया को 'परमाणु शक्ति' बताया था। उन्होंने कहा कि उनके और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच 'बहुत अच्छा तालमेल है।' प्योंगयांग के लिए ट्रंप का नरम रुख दक्षिण कोरिया के लिए बड़ा झटका है जिसके अब तक अमेरिका के साथ गहर रिश्ते रहे हैं और जो अपनी सुरक्षा जरुरत के लिए बहुत हद तक वाशिंगटन पर निर्भर है।
नॉर्थ कोरिया ने मिसाइल परीक्षण किया
मुख्य बातें
- उत्तर कोरिया ने किया मिसाइल का टेस्ट
- क्रूज मिसाइल का नॉर्थ कोरिया ने किया टेस्ट
- टेस्ट के बाद अमेरिका को दी चेतावनी
डोनाल्ड ट्रंप जब राष्ट्रपति बने तो उन्होंने नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की जमकर तारीफ की थी, उन्हें स्मार्ट मैन कहा था, इन सब के बाद भी नॉर्थ कोरिया ने न केवल मिसाइल का परीक्षण किया है, बल्कि अमेरिका को चेतावनी भी दी है। उत्तर कोरिया ने इस बार क्रूज मिसाइल का टेस्ट किया है।
ये भी पढ़ें- सऊदी अरब और ओपेक के जरिए रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाएंगे ट्रंप? तेल की कीमतें कम करने को कहा
अमेरिका और दक्षिण कोरिया को चेतावनी
उत्तर कोरिया ने रविवार को अपनी क्रूज मिसाइल प्रणाली का परीक्षण किया और अमेरिका तथा दक्षिण कोरिया द्वारा आयोजित सैन्य अभ्यासों के प्रति "कड़ा" जवाब देने की चेतावनी दी। इस कदम से यह संकेत मिलता है कि उत्तर कोरिया अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन और अमेरिका के खिलाफ टकराव का रुख जारी रखेगा, खासकर जब से अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने मिलकर सैन्य अभ्यासों की संख्या बढ़ा दी है, जो उत्तर कोरिया को लक्षित करते हैं।
मिसाइल की खासियत
उत्तर कोरिया के आधिकारिक समाचार एजेंसी कोरियन सेंट्रल के अनुसार, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने शनिवार को समुद्र से सतह पर मार करने वाली सामरिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण देखा। इस मिसाइल का परीक्षण 1,500 किलोमीटर (932 मील) की दूरी तक किया गया और लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेदा गया। "सामरिक" का मतलब यह है कि ये मिसाइलें परमाणु हथियारों से लैस हो सकती हैं। किम जोंग उन ने इस परीक्षण को उत्तर कोरिया की युद्ध रोधी क्षमताओं के बेहतर होने का संकेत दिया और उन्होंने कहा कि देश अपनी सैन्य शक्ति के आधार पर स्थिरता की रक्षा के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।
उत्तर कोरिया की चेतावनी
इसके अलावा, उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने इस महीने दक्षिण कोरिया और अमेरिका द्वारा आयोजित सिलसिलेवार सैन्य अभ्यासों के लिए पश्चिमी देशों की आलोचना की और उन्हें "सैन्य उकसावे" का जिम्मेदार ठहराया। मंत्रालय ने यह भी कहा कि अमेरिका को उत्तर कोरिया द्वारा कड़े जवाब की उम्मीद करनी चाहिए, क्योंकि अमेरिका कोरियाई राष्ट्र की संप्रभुता और सुरक्षा हितों का उल्लंघन कर रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited