किम-जोंग-उन ने अपनी विदेश मंत्री को भेजा रूस, यूक्रेन के खिलाफ उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती के बीच रवाना

Russia North Korea Relation:यह रिपोर्ट तब आई जब उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के चीफ ने सोमवार को पुष्टि की कि उत्तर कोरियाई सैनिकों को रूस के पश्चिमी सीमावर्ती कुर्स्क क्षेत्र में तैनात किया गया है। अमेरिका ने भी कहा कि उत्तर कोरिया ने ट्रेनिंग के लिए पूर्वी रूस में करीब 10,000 सैनिक भेजे हैं।

Russia-North Korea

Russia North Korea Relation: उत्तर कोरिया की विदेश मंत्री चोई सोन-हुई आधिकारिक यात्रा के लिए रूस रवाना हो गई। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिका ने कहा कि उत्तर कोरिया ने ट्रेनिंग के लिए पूर्वी रूस में करीब 10,000 सैनिक भेजे हैं। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के अनुसार, चोई की रूस यात्रा में दोनों देशों के बीच बढ़ते सैन्य संबंधों के बीच उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन की मास्को की संभावित यात्रा के बारे में चर्चा शामिल होने की उम्मीद है।

चोई सोमवार को प्योंगयांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हुईं। योनहाप समाचार एजेंसी ने केसीएनए के हवाले से बताया कि चोई को विदा करने के लिए उप विदेश मंत्री किम जोंग-ग्यू और उत्तर कोरिया में रूसी राजदूत अलेक्जेंडर मात्सेगोरा मौजूद थे। उत्तर कोरिया में रूसी दूतावास ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कहा कि चोई की यात्रा दोनों देशों के नेताओं द्वारा सहमत 'रणनीतिक वार्ता' का हिस्सा है।

रूस के कुर्स्क में तैनात किए गए उत्तर कोरियाई सैनिक

यह रिपोर्ट तब आई जब उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के चीफ ने सोमवार को पुष्टि की कि उत्तर कोरियाई सैनिकों को रूस के पश्चिमी सीमावर्ती कुर्स्क क्षेत्र में तैनात किया गया है। इस बात की भी व्यापक अटकलें लगाई जा रही हैं कि चोई अपने दौरे में किम जोंग उन की संभावित मास्को यात्रा की व्यवस्था करने के लिए रूसी अधिकारियों के साथ बातचीत कर सकती हैं।

End Of Feed