North Korea : किम जॉन्ग उन ने दुनिया को फिर डराया, सबमरीन से दागी क्रूज मिसाइल

North Korea missile test: उत्तर कोरिया के आधिकारिक समाचार पत्र रोडोंग सिनमुन ने अलग-अलग दागी गई कम से कम दो मिसाइलों की तस्वीरें प्रकाशित कीं। दोनों मिसाइलें समुद्र की सतह के ऊपर भूरे-सफेद धुएं के साथ लगभग 45 डिग्री के कोण पर हवा में उड़ीं।

किम जॉन्ग उन।

North Korea missile test: उत्तर कोरिया ने एक बार फिर सबमरीन से क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है। खास बात यह है कि इस मिसाइल का टेस्ट परीक्षण किए जाते समय वहां किम जॉन्ग उन मौजूद थे और उन्होंने इस टेस्ट की निगरानी की। साथ ही किम ने परमाणु हथियारों से संचालित होने वाली पनडुब्बी के निर्माण के लिए एक प्रोजेक्ट की समीक्षा की।
संबंधित खबरें

क्रजू मिसाइल का परीक्षण सफल

संबंधित खबरें
उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी केसीएनए के मुताबिक क्रूज मिसाइल अपने परीक्षण में सफल रही और इसने निशाने को सटीकता से भेदा। एजेंसी का कहना है कि टेस्ट दो मिसाइलों का हुआ। अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के साथ बढ़ते तनाव के बीच उत्तर कोरिया द्वारा हथियारों के प्रदर्शन की श्रृंखला में यह नवीनतम था।
संबंधित खबरें
End Of Feed