एक सप्ताह में उत्तरी गाजा को करना होगा खाली, इसके बाद घुसेगी इजराइली सेना और बरसा देगी गोलियां?

इस योजना के तहत इजराइल अनिश्चित काल तक उत्तरी क्षेत्र पर नियंत्रण बनाए रखेगा ताकि हमास के बिना एक नया प्रशासन बनाया जा सके तथा गाजा पट्टी को दो भागों में विभाजित किया जा सके।

गाजा को पूरी तरह से खाली कराने की तैयारी में इजराइल

मुख्य बातें
  • उत्तरी गाजा से होगा हमास का खात्मा
  • इजराइल कर रहा है बड़े प्लान पर काम
  • अगर लागू हुआ तो मारे जाएंगे सैंकड़ो लोग

इजराइल उत्तरी गाजा में एक बड़े सैन्य अभियान की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार इजराइल एक सप्ताह में उत्तरी गाजा को खाली करने का समय देगा, इसके बाद उसकी सेना वहां घुसेगी और बचे हुए को लड़ाके मानकर गोलियां बरसा देगी।

क्या है इजराइल की योजना

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हमास आतंकवादियों को भूख से मारने के प्रयास के तहत उत्तरी गाजा में मानवीय सहायता बंद करने की सेवानिवृत्त जनरलों के एक समूह की योजना की समीक्षा कर रहे हैं। यदि इस योजना को लागू कर दिया गया तो वे लाखों फलस्तीनी भोजन या पानी की आपूर्ति के अभाव के बीच उत्तरी गाजा में फंस सकते हैं जो अपने घर छोड़कर नहीं जाना चाहते या जो ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं।

End Of Feed