नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी से डोनाल्ड ट्रंप की जीत का कनेक्शन! चुनाव नतीजे को 1555 में ही बता दिया था
Nostradamus Prediction : नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों वाली किताब 'द प्रोफेसीज' 1555 में प्रकाशित हुई थी। उस समय दुनिया के नक्शे पर अमेरिका नाम का कोई देश नहीं था। एक देश के रूप में अमेरिका 1776 में अस्तितत्व में आया। राष्ट्रपति चुनाव 2024 का नतीजा क्या होगा, इस पर अमेरिका के नास्त्रेदमस कहे जाने वाले एलन लिक्टमैन ने भी भविष्यवाणी की थी।
अमेरिकी चुनाव पर नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी।
Nostradamus Prediction : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की हुई जीत को फ्रांस के जाने-माने भविष्यकर्ता नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी से जोड़कर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी एक बार फिर सच साबित हुई है। दरअसल, नास्त्रेदमस ने 1555 के समय ही अपनी किताब में इस बात की भविष्यवाणी कर दी थी कि महाशक्ति वाले देश में अपनी उम्र के अंतिम पड़ाव पर एक व्यक्ति दूसरी बार सिंहासन पर काबिज होगा। इस भविष्यवाणी को डोनाल्ड ट्रंप की हालिया जीत के साथ जोड़ा जा रहा है। अमेरिका एक महाशक्ति है और ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति बने हैं। वह अपनी उम्र के अंतिम पड़ाव में है, उनकी उम्र 78 साल है।
अमेरिका 1776 में अस्तित्व में आया
ध्यान देने वाली बात यह है कि नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों वाली किताब 'द प्रोफेसीज' 1555 में प्रकाशित हुई थी। उस समय दुनिया के नक्शे पर अमेरिका नाम का कोई देश नहीं था। एक देश के रूप में अमेरिका 1776 में अस्तितत्व में आया। राष्ट्रपति चुनाव 2024 का नतीजा क्या होगा, इस पर अमेरिका के नास्त्रेदमस कहे जाने वाले एलन लिक्टमैन ने भी भविष्यवाणी की थी लेकिन उनकी भविष्यवाणी इस बार गलत निकली। एलन ने कहा था कि इस चुनाव में कमला हैरिस जीतेंगी लेकिन डेमोक्रेट उम्मीदवार की हार हुई।
गलत साबित हुई एलन लिक्टमैन की भविष्यवाणी
अपनी इस गलत भविष्यवाणी एलन हैरान नजर आए। अपने यूट्यूब लाइव स्ट्रीम में लिक्टमैन ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा। मेरी उम्मीद कुछ कम हुई हैं। उन्होंने कहा कि मैं पता लगाऊंगा कि आखिर मुझसे कहां गलती हुई और अमेरिका के भविष्य में क्या है।' अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव कौन जीत रहा है, इसे जानने के लिए दुनिया भर में लोगों ने भविष्यवाणियां की थीं। यहां तक कि इसमें बंदर और दरियाई घोड़े को भी शामिल किया गया।
थाईलैंड के दरियाई घोड़े ने की सटीक भविष्यवाणी
थाईलैंड के एक दरियाई घोड़े जिसका नाम मू डेंग है, उसने ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी की थी, जो बिल्कुल सटीक निकली। डेंग के सामने दो तरबूज रखे गए थे। एक के ऊपर डोनाल्ड ट्रंप का तो दूसरे पर कमला हैरिस का नाम था। डेंग एक बार में डोनाल्ड ट्रंप वाले तरबूज की टोकरी के पास गया और उसे उठा लिया। चंद मिनटों में उसने पूरा का पूरा तरबूज खा लिया। यह दरियाई घोड़ा सी राचा स्थित खाओ खियो नामक एक ओपन जू में रहता है। इस दरियाई घोड़े की अब दुनिया भर में चर्चा हो रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited