रूस ही नहीं, इन देशों पर ट्रंप ने नहीं की 'टैरिफ स्ट्राइक'; व्हाइट हाउस ने बताई असल वजह
Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को दुनिया भर के 184 देशों पर व्यापक टैरिफ लगाया। व्हाइट हाउस ने जब से 'टैरिफ लिस्ट' जारी की तभी से इसमें बेहद अहम देश रूस की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बनी हुई है। इसे लेकर व्हाइट हाउस की तरफ से सफाई भी जारी की गई। हालांकि, रूस का 'टैरिफ लिस्ट' से बाहर होना बहुत हैरानी की बात नहीं है।

ट्रंप टैरिफ
Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को दुनिया भर के 184 देशों पर व्यापक टैरिफ लगाया। भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया, जबकि चीन और अन्य देशों को इससे भी अधिक शुल्क लगा। लगभग सभी देशों को अब 10 प्रतिशत के बेसलाइन टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। हालांकि रूस समेत कुछ अन्य देशों को इससे बाहर रखा गया? आखिर इसका कारण क्या है?
रूस से दोस्ती निभा रहे ट्रंप!
व्हाइट हाउस ने जब से 'टैरिफ लिस्ट' जारी की तभी से इसमें बेहद अहम देश रूस की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बनी हुई है। इसे लेकर व्हाइट हाउस की तरफ से सफाई भी जारी की गई। हालांकि, रूस का 'टैरिफ लिस्ट' से बाहर होना बहुत हैरानी की बात नहीं है। व्हाइट हाउस में दूसरी बार एंट्री के बाद से ट्रंप, रूस को लेकर बेहद नरम रुख अपना रहे हैं। यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर भी उन्होंने कीव को लगातार निशाने पर लिया जबकि मॉस्को का बचाव किया।
यह भी पढ़ें: चीन-पाकिस्तान के मुकाबले भारत पर कम टैरिफ; जानिए किन देशों पर कितना लगा शुल्क?
अमेरिकी आउटलेट एक्सियोस के मुताबिक व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि रूस को इसलिए (टैरिफ लिस्ट से) बाहर रखा गया क्योंकि वह पहले से ही अमेरिकी प्रतिबंधों के अधीन है, जो क्रेमलिन और वाशिंगटन डीसी के बीच 'किसी भी सार्थक व्यापार को रोकते हैं। रूस ने ट्रंप से अमेरिका की मध्यस्थता वाली यूक्रेन युद्ध विराम वार्ता के तहत कुछ प्रतिबंधों को हटाने के लिए कहा है।
हालांकि, लेविट का कहना है कि कि रूस को अभी भी 'अतिरिक्त कड़े प्रतिबंधों' का सामना करना पड़ सकता है। बता दें ट्रंप ने हाल ही में रूस को तेल पर सेकेंडरी टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। यूएस प्रेसिडेंट के मुताबिक वह यूक्रेन के बारे में की गई रूसी राषट्रपति व्लादिमीर पुतिन की टिप्पणियों से 'नाराज' हैं।
यह भी पढ़ें: मंदी की ओर बढ़ रहा अमेरिका, टैरिफ को लेकर दुनियाभर के इकॉनॉमिस्ट ने चेताया
यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण लगाए गए प्रतिबंधों के कारण अमेरिका-रूस व्यापार का मूल्य 2021 में लगभग 35 बिलियन डॉलर से घटकर पिछले वर्ष 3.5 बिलियन डॉलर रह गया। अमेरिका अभी भी मॉरीशस या ब्रुनेई जैसे देशों की तुलना में रूस के साथ अधिक व्यापार करता है, जो ट्रंप की टैरिफ सूची में शामिल है।
इन देशों पर नहीं हुई 'ट्रंप स्ट्राइक'
रूस के अलावा क्यूबा, बेलारूस और उत्तर कोरिया को भी टैरिफ लिस्ट से बाहर रखा गया है। लेविट का कहना है कि इन देशों पर मौजूदा शुल्क और प्रतिबंध पहले से ही बहुत अधिक हैं। कनाडा और मैक्सिको को भी इस टैरिफ लिस्ट में शामिल नहीं किया गया। लेविट ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि ट्रंप ने पहले ही दोनों पर 25% टैरिफ लगा दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

ब्यूटी सैलून में लाइवस्ट्रीम कर रही थी TikTok इन्फ्लुएंसर, तभी पीछे से आए हमलावर ने सिर पर उतार दी गोली

बांग्लादेश: पूर्व PM शेख हसीना के बेटे जॉय ने ली अमेरिकी नागरिकता, यूनुस सरकार ने रद्द कर दिया था बांग्लादेशी पासपोर्ट

पुतिन ने फिर दिया झटका, जेलेंस्की से मिलने नहीं जाएंगे तुर्किये, अपने इस करीबी नेता को भेज रहे इस्तांबुल

चीन कर रहा पाकिस्तान का इस्तेमाल, ड्रैगन पर नहीं किया जा सकता भरोसा; ब्रिटिश लेखक डेविड वेंस ने किया भारत का समर्थन

ट्रम्प की यात्रा के दौरान कतर ने बोइंग से 160 जेट खरीदने के लिए 200 बिलियन डॉलर के सौदे पर किए हस्ताक्षर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited