अब पाकिस्तान के चरमपंथी प्रचारकों की नहीं होगी ब्रिटेन में एंट्री, ब्रिटिश सरकार तैयार कर रही योजना!

ब्रिटेन की सरकार द्वारा तैयार की जा रही नई योजनाओं के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और इंडोनेशिया जैसे देशों के चरमपंथी इस्लामी विचारों वाले प्रचारकों को ब्रिटेन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

britain

ब्रिटेस पीएम ऋषि सुनक (फोटो- rishisunak)

ब्रिटेन सरकार एक ऐसी योजना पर काम कर रही है, जिसके लागू होने पर पाकिस्तान के कट्टरपंथी प्रचारकों की एंट्री यूके में बैन हो जाएगी। रिपोर्टों के अनुसार ब्रिटेन सरकार पाकिस्तान के साथ-साथ कुछ और देशों को इसमें शामिल कर सकती है।

ये भी पढ़ें- Abu Dhabi Hindu Mandir: अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर जाने का है प्लान तो जान लें कायदे-कानून, सही ड्रेस के बिना एंट्री नहीं

अफगानिस्ता और इंडोनेशिया के नाम भी शामिल

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन की सरकार द्वारा तैयार की जा रही नई योजनाओं के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और इंडोनेशिया जैसे देशों के चरमपंथी इस्लामी विचारों वाले प्रचारकों को ब्रिटेन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। रविवार को एक खबर में यह जानकारी दी गई।

ब्रिटिश सरकार चिंतित

द डेली टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक, ब्रिटिश सरकार चरमपंथी गतिविधियों में ‘‘चौंकाने वाली वृद्धि’’ से चिंतित है और अधिकारियों को विदेशों के सबसे खतरनाक चरमपंथी प्रचारकों की पहचान करने की जिम्मेदारी दी जा रही है। ताकि उन्हें वीजा चेतावनी सूची में जोड़ा जा सके।

पीएम ऋषि सुनक ने दी थी चेतावनी

इसके मुताबिक, नई योजनाओं के तहत सूची में शामिल लोगों को अपने आप ही ब्रिटेन में प्रवेश से रोक दिया जाएगा। यह जानकारी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा लंदन में पिछले दिनों एक भाषण देने के कुछ दिनों बाद सामने आई है, जिसमें उन्होंने चेतावनी दी थी कि देश के लोकतांत्रिक और बहु-आस्था मूल्यों को चरमपंथियों से खतरा है। प्रधानमंत्री सुनक ने शुक्रवार को अपने भाषण में कहा था- "हम इस देश में उन लोगों को प्रवेश करने से रोकने के लिए भी कार्रवाई करेंगे जिनका उद्देश्य इसके मूल्यों को कमजोर करना है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited