अब रूस करेगा महाविनाशक हथियार का इस्तेमाल ! जानें क्या होता है क्लस्टर बम

क्या यूक्रेन के खिलाफ रूस महाविनाशक हथियार का इस्तेमाल करेगा। क्या रूस एक और हिरोशिमा और नागाशाकी बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। खबरों के मुताबिक रूस परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है।

यूक्रेन में जारी खूनी जंग का अंजाम क्या होगा किसी को पता नहीं है। लेकिन इस जंग को लेकर अब रूसी राष्ट्रपति पुतिन 'परमाणु पश्चाताप' कर रहे हैं।पुतिन अमेरिका को अपने परमाणु हथियारों की महाविनाशक ताकत की धमकी दे रहे हैं..हालांकि वो पहले परमाणु हथियार इस्तेमाल नहीं करने की बात भी कह रहे हैं। लेकिन रूसी जमीन पर हुए यूक्रेनी हमलों की टीस उनकी जुबान पर आ ही गई और उन्होंने साफ कर दिया कि इस युद्ध में जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं भले ही परमाणु युद्ध की नौबत क्यों ना आ जाए।रूस-यूक्रेन के इस वॉरजोन में अब एक महाविनाशक हथियार की एंट्री होने जा रही है जिसका नाम है क्लस्टर बम जी हां, ये क्लस्टर बम अमेरिका यूक्रेन को देगा। बाइडेन जेलेंस्की को कब और क्यों ये बम देने जा रहे हैं।

संबंधित खबरें

कितने घातक हैं क्लस्टर बम

संबंधित खबरें

कितना घातक है ये हथियार.क्लस्टर बम को लड़ाकू विमान से टारगेट के पास ड्रॉप किया जाता हैड्रॉपिंग के बाद टारगेट की ओर मूव करने के दौरान ही क्लस्टर बम का केन खुल जाता है और फिर छोटे-छोटे विस्फोटक या यूं कहें कि बमों का गुच्छा टारगेट पर गिर जाता हैदेखते ही देखते बड़े इलाके में दर्जनों धमाके होने लगते हैं और फिर तबाही की ऐसी ही तस्वीर सामने आती है।गैर परमाणु बमों की श्रेणी में क्लस्टर बम को बहुत घातक माना जाता है। ये एक ऐसा बम है.जिसका इस्तेमाल ही तब किया जाता है...जब टारगेट के अलावा उसके आसपास के पूरे क्षेत्र को ही तबाह करना हो..रूस पर यूक्रेन में पहले ही क्लस्टर बम से हमले का आरोप लग चुका है..और अब इसी हमले का बदला लेगा यूक्रेन..लेकिन बाइडेन के क्लस्टर बमों से

संबंधित खबरें
End Of Feed