NSA अजित डोभाल ने की इजराइल के पीएम नेतन्याहू से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बात
भारत ने जरूरी चीजों की खेप भेजकर गाजा में फिलिस्तीनी आबादी को आवश्यक मानवीय सहायता प्रदान करने के प्रयासों का समर्थन किया है।
अजीत डोभाल ने की नेतन्याहू से मुलाकात
Doval Meets Natanyahu: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने सोमवार को इजराइल में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। क्षेत्रीय विकास और गाजा में मानवीय सहायता के मुद्दे को हल करने की तुरंत जरूरत को लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई। इसके साथ ही दोनों के बीच इजरायली बंधकों को लेकर भी बात हुई।
नेतन्याहू से मुलाकात
इजरायली प्रधानमंत्री के आधिकारिक हैंडल से एक्स पर पोस्ट किया गया, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की और उन्हें गाजा पट्टी में लड़ाई के हालिया घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। इस दौरान डोभाल ने अपने इजरायली समकक्ष तजाखी हानेग्बी से भी मुलाकात की, जो नेतन्याहू के साथ बैठक के दौरान भी मौजूद थे।
पीएम मोदी की पहल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार क्षेत्र के महत्वपूर्ण नेताओं, जैसे अरब एमिरेट्स, कतर, सऊदी अरब, मिस्र और जॉर्डन के साथ संपर्क में हैं और क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए चर्चा में सक्रिय रूप से शामिल हैं। भारत ने जरूरी चीजों की खेप भेजकर गाजा में फिलिस्तीनी आबादी को आवश्यक मानवीय सहायता प्रदान करने के प्रयासों का समर्थन किया है।
भारत ने की बातचीत करने की अपील
पांच मार्च को यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली में भारत ने संघर्ष को लेकर चिंता जताई थी। भारत ने कहा था कि इजराइल-हमास संघर्ष के चलते बड़े स्तर पर लोगों की जान जा चुकी है। खासकर महिलाओं और बच्चों की मौतें अस्वीकार्य है। यूएनजीए में ब्रीफिंग के दौरान संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा कि भारत की स्थिति स्पष्ट है इसे कई मौकों पर दोहराया गया है। दोनों पक्षों के बीच सीधी और सार्थक बातचीत के माध्यम से इसका समाधान निकाला जा सकता है। यह स्थायी शांति के लिए जरूरी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
साउथ सूडान में बिगड़े हालात, लूटपाट और हिंसा की बढ़ी घटनाएं; देशभर में रात्रि कर्फ्यू लागू
Alexei Navalny के 3 वकीलों को रूस में सुनाई गई सजा, कोर्ट ने चरमपंथी समूह से जुड़े होने का ठहराया दोषी
बंधकों की बुरी हालत के अंदेशे के बीच वापसी का इंतजार कर रहा इजराइल, अक्तूबर 2023 में हुए थे 250 लोग अगवा
बांग्लादेश: पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का बड़ा आरोप, कहा- मेरी और शेख रेहाना की हत्या की रची गई थी साजिश
USA: लॉस एंजिल्स में आग का कहर जारी, अब तक 27 लोगों की मौत, 150 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited