रूस में पुतिन से NSA की मुलाकातः बोले डोभाल- जरूरत के वक्त भारत देगा अफगानिस्तान का साथ; जानें- और क्या हुई बात?

डोभाल ने बुधवार को अफगानिस्तान पर सुरक्षा परिषदों के सचिवों/एनएसए की पांचवीं बैठक में शिरकत की। यह बैठक रूस ने आहूत की है।

एनएसए डोभाल और राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात मॉस्को में हुई है। (फोटोः @Ekthi_MeenuD)

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल गुरुवार (नौ फरवरी, 2023) को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिले। दोनों दिग्गजों के बीच मॉस्को में हुई इस भेंट के दौरान विभिन्न द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही दोनों मुल्कों के बीच रणनीतिक साझेदारी के क्रियान्वयन की दिशा में काम करते रहने पर सहमति जताई गई। दूतावास की ओर से माइक्रो ब्लॉगिंग मंच ट्विटर पर इस बाबत बताया गया कि एनएसए डोभाल ने राष्ट्रपति पुतिन से भेंट की।

संबंधित खबरें

पुतिन के आवास क्रेमलिन की ओर से बताया गया कि रूसी राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान पर बहुपक्षीय चर्चा में भाग लेने आए प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों से मुलाकात की। पुतिन ने कहा, “ हम इस बात से भी चिंतित हैं कि गैर क्षेत्रीय ताकतें अफगानिस्तान के हालात का इस्तेमाल कर अपने आधारभूत ढांचा का विस्तार या उनके निर्माण की कोशिश कर रही हैं।”

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed