अहम बैठक के लिए अमेरिका में NSA अजीत डोभाल, भारत-अमेरिका रिश्ते को नया आयाम देगा ICET

NSA Ajit Doval US Visit : भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अमेरिका के दौरे पर हैं। एनएसए डोभाल का यह अमेरिका दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनका यह दौरा अमेरिका और भारत के सामरिक एवं कूटनीतिक रिश्तों में नया आयाम देने वाला बताया जा रहा है।

वाशिंगटन में अपने अमेरिका समकक्ष के साथ वार्ता करते एनएसए अजीत डोभाल।

NSA Ajit Doval US Visit : भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अमेरिका के दौरे पर हैं। एनएसए डोभाल का यह अमेरिका दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनका यह दौरा अमेरिका और भारत के सामरिक एवं कूटनीतिक रिश्तों में नया आयाम देने वाला बताया जा रहा है। डोभाल अपनी यात्रा के पहले दिन सोमवार को अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू के साथ दिखाई दिए। इसके बाद वह वाशिंगटन डीसी में 'इनीशिएटिव फॉर क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नॉलजी' (आईसीईटी) की बैठक में शरीक हुए।

आईसीईटी की यह पहली बैठक

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक वह आईसीईटी की पहली औपचारिक वार्ता में शरीक होंगे। बताया जा रहा है कि वह मंगलवार को व्हाइट हाउस में अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन के साथ आईसेट पर चर्चा करेंगे। जानकारों का मानना है कि असैन्य परमाणु समझौते के बाद भारत और अमेरिका के रिश्तों में यह वार्ता 'मील का एक बड़ा पत्थर' साबित हो सकती है। आईसीईटी के तहत होने वाली वार्ता के बारे में दोनों देशों के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। समझा जा रहा है कि बैठक में जिन बातों पर चर्चा होगी उसके बारे में जानकारी 31 जनवरी को व्हाइट हाउस में दी जाएगी।

End Of Feed