Odisha में मौत का मंजर देख मोदी के 'दोस्त' बाइडन को सदमाः बोले- मैं इससे दुखी हूं, UN महासचिव को भी हुई पीड़ा
Odisha Train Derailment Row: दरअसल, ओडिशा के बालासोर जिले में दो जून, 2023 को बड़ा भयावह और दर्दनाक हादसा हुआ था। शाम लगभग सात बजे शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर गई थीं। ये इसके बाद एक मालगाड़ी से टकराई थीं, जिसके बाद कम से कम 288 लोगों की मौत हो गई।
Odisha Train Derailment Row: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ओडिशा की घटना पर खेद प्रकट किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘मैं और (प्रथम महिला) जिल (बाइडन) भारत में हुए भीषण रेल हादसे के त्रासदीपूर्ण समाचार से दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं इस भयानक घटना में घायल हुए और अपने प्रियजन को खो चुके लोगों के साथ हैं। यूएस और भारत के बीच गहरे पारिवारिक एवं सांस्कृतिक संबंध हैं, जो दोनों देशों को एकजुट करते हैं। पूरे अमेरिका के लोग भारतीयों के साथ इस दुख में शामिल हैं।’’
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भी लोगों की मौत होने पर दुख जताया। उनके प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने शनिवार को बयान जारी कर बताया, ‘‘महासचिव भारत के ओडिशा में हुए रेल हादसे में लोगों के हताहत होने की खबर से बहुत दुखी हैं।’’ महासभा के 77वें सत्र के अध्यक्ष ने ट्वीट किया था, ‘‘ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। भारत सरकार और लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’
बयान में कहा गया है कि गुतारेस मृतकों के परिवारों, भारत के लोगों एवं सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र एवं पूरी तरह से स्वस्थ होने की कामना करते हैं। वैसे, इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी ने भी रेल दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों और घायलों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की थी। (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
वो तीन इजराइली लड़कियां, जिन्हें हमास करेगा कैद से आजाद, 2023 में किया गया था अपहरण
Israel Hamas Ceasefire: गाजा में युद्धविराम लागू, इजरायल को मिल गई बंधकों की लिस्ट, पीएम नेतन्याहू ने किया ऐलान
जब तक रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं देता हमास, तब तक संघर्ष विराम प्रभावी नहीं; नेतन्याहू ने कर दिया साफ
इजरायल-हमास ने युद्धविराम समझौते पर आया ट्रंप का रिएक्शन, बोले- ये कायम नहीं रखा तो...
वाशिंगटन डीसी में ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह से पहले हजारों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, टेस्ला के मालिक Elon Musk के खिलाफ भी लगे नारे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited