Odisha में मौत का मंजर देख मोदी के 'दोस्त' बाइडन को सदमाः बोले- मैं इससे दुखी हूं, UN महासचिव को भी हुई पीड़ा

Odisha Train Derailment Row: दरअसल, ओडिशा के बालासोर जिले में दो जून, 2023 को बड़ा भयावह और दर्दनाक हादसा हुआ था। शाम लगभग सात बजे शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर गई थीं। ये इसके बाद एक मालगाड़ी से टकराई थीं, जिसके बाद कम से कम 288 लोगों की मौत हो गई।

Odisha Train Derailment Row: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ओडिशा की घटना पर खेद प्रकट किया है।

Odisha Train Derailment Row: ओडिशा में हुए रेल हादसे के बाद मौत के मंजर के बारे में जानकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को बड़ा सदमा लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे दोस्त माने जाने वाले बाइडन ने न सिर्फ रेल हादसे पर दुख जताया है बल्कि बताया है कि इस भीषण रेल हादसे की खबर से बहुत और उनकी पत्नी (फर्स्ट लेडी जिल बाइडन) बहुत दुखी हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘मैं और (प्रथम महिला) जिल (बाइडन) भारत में हुए भीषण रेल हादसे के त्रासदीपूर्ण समाचार से दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं इस भयानक घटना में घायल हुए और अपने प्रियजन को खो चुके लोगों के साथ हैं। यूएस और भारत के बीच गहरे पारिवारिक एवं सांस्कृतिक संबंध हैं, जो दोनों देशों को एकजुट करते हैं। पूरे अमेरिका के लोग भारतीयों के साथ इस दुख में शामिल हैं।’’

संबंधित खबरें
End Of Feed