रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइल से बरपाया कहर, गैस पाइपलाइन हुई क्षतिग्रस्त

Russia-Ukraine War: रूसी सेना ने यूक्रेन पर शनिवार रात 87 शाहिद ड्रोन और चार विभिन्न प्रकार की मिसाइल से हमला किया। यूक्रेन की वायु सेना ने एक बयान में बताया कि उसकी हवाई सुरक्षा प्रणाली ने राजधानी कीव सहित 14 यूक्रेनी क्षेत्रों में दो मिसाइल और 87 को नष्ट कर दिया।

खारकीव में एक व्यक्ति ने तोड़ा दम

मुख्य बातें
  • रूसी हमले में एक व्यक्ति की हुई मौत।
  • ओडेसा शहर के गोदाम में लगी आग।
    यूक्रेनी वायु सेना ने तबाह किए ड्रोन।
  • यूक्रेनी वायु सेना ने तबाह किए ड्रोन।

Russia-Ukraine War: रूसी सेना ने यूक्रेन पर शनिवार रात 87 शाहिद ड्रोन और चार विभिन्न प्रकार की मिसाइल से हमला किया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। खारकीव के गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने बताया कि क्षेत्र में 49 वर्षीय व्यक्ति की कार ड्रोन की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई।

गोदाम में लगी भीषण आग

यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि ओडेसा शहर में एक गैस पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई और एक गोदाम में आग लग गई। यूक्रेन की वायु सेना ने एक बयान में बताया कि उसकी हवाई सुरक्षा प्रणाली ने राजधानी कीव सहित 14 यूक्रेनी क्षेत्रों में दो मिसाइल और 87 को नष्ट कर दिया। बयान में बताया गया कि अन्य 25 ड्रोन ‘‘संभवतः विमान-रोधी मिसाइल रक्षा प्रणाली के परिणामस्वरूप’’ रडार से गायब हो गए।’’
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब एक दिन पहले ही शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा था कि वह यूक्रेन को हथियार आपूर्ति करने वाले देशों के ‘रामस्टीन’ समूह की 12 अक्टूबर को होने वाली बैठक में अपनी ‘‘विजय योजना’’ पेश करेंगे।
End Of Feed