अब अर्जेंटीना में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में एक की मौत; इंडोनेशिया में मारे गए थे 174 लोग
Unrest at Argentina Soccer Matchअर्जेंटीना में एक फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ मचने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसी तरह की घटना कुछ दिन पहले इंडोनेशिया में हुई थी जहां फुटबॉल मैच के दौरान 174 लोग मारे गए थे।
अब अर्जेंटीना में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़
Argentina News: अर्जेंटीना में फुटबॉल मैच (Soccer Match) के दौरान मची भगदड़ में एक शख्स की मौत हो गई है। बोका जूनियर्स और जिमनासिया वाई एस्ग्रीमा के बीच फुटबॉल मैच खेला जा रहा था तभी कुछ ऐसा हुआ कि भीड़ स्टेडियम के अंदर मैदान पर जा पहुंची जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। ब्यूनस आयर्स प्रांत के सुरक्षा मंत्री सर्जियो बर्नी ने कहा-'मैं पुष्टि कर सकता हूं कि एक व्यक्ति मर चुका है। इस व्यक्ति की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई है।'
पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोलेगुरुवार रात अर्जेंटीना लीग मैच में धक्का देने की कोशिश कर रहे फुटबॉल प्रशंसकों के साथ पुलिस भिड़ गई जिसके बाद रेफरी ने खेल को रोक दिया। पुलिस ने स्टेडियम के अंदर आंसू गैस के गोले छोड़ दिए। अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले से ही भरे हुए स्टेडियम में घरेलू टीम के प्रशंसक प्रवेश करने के लिए संघर्ष कर रहे थे। पुलिस ने भीड़ को पीछे हटाने की कोशिश में रबर की गोलियां और आंसू गैस छोड़े।
इंडोनेशिया में हुई थी 174 की मौतआपको बता दें कि तीन अक्टूबर को ही इंडोनिया में फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ मचने से 17 बच्चों समेत 174लोगों की मौत हो गई थी। मैच के बाद हुए विवाद को शांत करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े थे, जिसके चलते प्रशंसकों के बीच भगदड़ मच गई थी और ज्यादातर लोगों की मौत भीड़ में कुचले जाने के कारण हुई है। मैदान में उमड़े प्रशंसकों ने मांग की कि अरेमा प्रबंधक बताये कि क्यों पेर्सेबाया के खिलाफ घरेलू मैंचों में 23 साल से अजेय रही टीम शनिवार को 3-2 से हार गई। अरेमा के 42 हजार प्रशंसकों ने खिलाड़ियों और फुटबॉल अधिकारियों पर बोतलें और अन्य चीजें फेंकीं और कम से कम पांच पुलिस वाहनों को उलटकर स्टेडियम के बाहर जला दिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह ट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited