'ऐसे रोग से ग्रसित हुआ पाकिस्तानी बच्चा जिसका नहीं है कोई इलाज', छाती पीट रहा बदहाल PAK

Pakistan Polio Cases: पाकिस्तान में पोलियो का एक और मामला सामने आया है। इसी के साथ ही साल 2024 में पाकिस्तान में सामने आए पोलियों के मामलों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। ताजा मामला राजधानी इस्लामाबाद से आया है। इस घटना के साथ ही गंभीर वायरस को खत्म करने के राष्ट्रीय प्रयासों को एक बड़ा झटका लगा है।

पोलियो

मुख्य बातें
  • PAK में पोलियो का एक और मामला आया सामने।
  • पिछले 16 साल में इस्लामाबाद में पोलियो का पहला मामला दर्ज।
  • वायरस को हराने के बदहाल पाकिस्तान के प्रयासों को लगा झटका।

Pakistan Polio Cases: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पिछले 16 वर्ष में पोलियो का पहला मामला सामने आया है। यह घटना देश से इस गंभीर वायरस को खत्म करने के राष्ट्रीय प्रयासों के लिए एक बड़ा झटका है।

जंगली पोलियो वायरस से ग्रसित मिला बच्चा

राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान की एक प्रयोगशाला के अनुसार, इस्लामाबाद के यूनियन काउंसिल रूरल चार में एक बच्चे में जंगली पोलियो वायरस टाइप 1 (डब्ल्यूपीवी1) पाया गया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "यह पिछले 16 वर्ष में इस्लामाबाद में सामने आया पहला मामला है।"

End Of Feed