'ये पाकिस्तान का 'कर्म' ही है...पाकिस्तान से केवल PoK का मुद्दा सुलझाना बाकी', UNGA में बरसे विदेश मंत्री एस जयशंकर

EAM Jaishankar on Pakistan in UNGA: यूएनजीए में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान की सीमा पार आतंकवाद की नीति कभी सफल नहीं होगी वहीं उन्होंने आगे कहा कि शांति और विकास साथ-साथ होते हैं।

यूएनजीए में विदेश मंत्री जयशंकर पाकिस्तान पर बरसे

मुख्य बातें
  • विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने UNGA में कहा कि पाकिस्तान के साथ अब PoK को खाली कराने का मुद्दा सुलझाना है
  • कहा कि पाकिस्तान की सीमा पार आतंकवाद की नीति कभी सफल नहीं होगी और उसके कृत्यों के 'निश्चित परिणाम मिलेंगे
  • जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 79वें सत्र को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं
EAM Jaishankar in UNGA on Pakistan: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ अब उसके कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को खाली कराने का मुद्दा सुलझाना है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सीमा पार आतंकवाद की नीति कभी सफल नहीं होगी और उसके कृत्यों के 'निश्चित परिणाम मिलेंगे।'विदेश मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि यह (पाकिस्तान का) 'कर्म' ही है कि उसकी बुराइयां अब उसके अपने समाज को निगल रही हैं।
जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 79वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब केवल एक ही मुद्दा सुलझाया जाना शेष है कि पाकिस्तान अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करे और आतंकवाद के प्रति अपने दीर्घकालिक जुड़ाव को छोड़ दे।

'इसका सबसे बड़ा उदाहरण हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान है'

उन्होंने कहा, 'कई देश अपने नियंत्रण से परे परिस्थितियों के कारण पीछे छूट जाते हैं, लेकिन कुछ देश जानबूझकर ऐसे फैसले लेते हैं, जिनके परिणाम विनाशकारी होते हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान है।'
End Of Feed