Imran Khan पर जानलेवा हमले की खुली पोल, जानिए कैसे ? देखिए X-Ray रिपोर्ट में ये हैं झोल-VIDEO
Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने बताया था कि उन्हें चार गोलियां लगी थी, वहीं इस दावे को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
पाकिस्तान (Pakistan News) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर पिछले गुरुवार को गोली चली थी। जिसमें उनका दावा था कि उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई थी। इलाज के बाद इमरान खान हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं वहीं उनके हमले के दावे पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं।
इमरान खान की एक्सरे रिपोर्ट (Imran Khan's X-Ray report) सामने आई है उसका विश्लेषण करने से पता चल रहा है कि उसमें काफी लूप होल्स हैं यानी रिपोर्ट में और इमरान खान की वास्तविक स्थिति में विरोधाभास नजर आ रहा है।
कहा जा रहा है कि इमरान खान के पैर में जो एक गोली लगी है उससे वहां की हड्डी अपनी जगह से गायब हो गई है यानी वहां बड़ा गैप है, आमतौर पर ऐसी स्थिति होने पर मरीज दर्द से बेहाल हो जाता है और उसे कंपलीट रेस्ट की सलाह दी जाती है और वो ऐसा करता भी है।
Imran Khan आराम से बैठकर मीटिंग लेते दिख रहे हैं
मगर इमरान खान की हालत को देखते हुए ऐसा कुछ भी नहीं लग रहा है, इमरान की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उसमें वो आराम से बैठकर मीटिंग आदि लेते दिख रहे हैं, ऐसे में इमरान के दावे पर शक से सवाल खड़े हो रहे हैं।
'मुझे एक दिन पहले पता चल गया था मुझे मारने की योजना बनाई गई है'
वहीं इमरान ने हमले के बाद कहा था कि 'मुझे एक दिन पहले पता चल गया था मुझे मारने की योजना बनाई गई है, लाहौर के अस्पताल से राष्ट्र के नाम एक वीडियो संबोधन में इमरान ने कहा था, 'मुझे हमले के एक दिन पहले पता लग गया था कि या तो वजीराबाद या कहीं और, उन्होंने मुझे मारने की योजना बनाई है।' इमरान ने कहा था कि 'मैं आम लोगों के बीच से आया हूं, मेरी पार्टी सैन्य प्रतिष्ठान के तहत नहीं बनी है. मैंने 22 साल तक संघर्ष किया है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited