OpenAI पर अपने खुलासे से चौंकाने वाले भारतीय मूल के सुचिर बालाजी की मौत, सैनफ्रांसिस्को के अपार्टमेंट में मृत मिले
Suchir Balaji dead: अपनी मौत से तीन महीने पहले बाजाली ने सार्वजनिक तौर पर दावा किया कि चैटजीपीटी को बनाने के दौरान OpenAI ने अमेरिकी कॉपीराइट कानून का उल्लंघन किया। ChatGPT एक एआई टूल है जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। सुचिर के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने नवंबर 2020 से अगस्त 2024 तक OpenAI के लिए काम किया था।
सैनफ्रांसिस्को के अपार्टमेंट में मृत मिले सुचिर बालाजी।
Suchir Balaji : ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI के कामकाज पर सवाल उठाने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक सुचिर बालाजी सैनफ्रांसिस्को स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत मिले। पुलिस का कहना है कि सुचिर ने आत्महत्या की है। हालांकि, 26 साल के इस व्हिसलब्लोर की मौत किस वजह से हुई, इसके बारे में कुछ नहीं कहा गया है। पुलिस का कहना है कि अपार्टमेंट में 'संदेह पैदा' करने वाली कोई चीज नहीं मिली। सुचिर ने ओपनएआई को लेकर दुनिया को सतर्क किया था
ChatGPT पर उठाए थे सवाल
दरअसल, अपनी मौत से तीन महीने पहले बाजाली ने सार्वजनिक तौर पर दावा किया कि चैटजीपीटी को बनाने के दौरान OpenAI ने अमेरिकी कॉपीराइट कानून का उल्लंघन किया। ChatGPT एक एआई टूल है जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। सुचिर के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने नवंबर 2020 से अगस्त 2024 तक OpenAI के लिए काम किया था। 2022 में लॉन्च होने के बाद से ही यह एआई कंपनी विवादों में है। कंटेंट को मौलिक रूप से तैयार करने वाले लेखक, प्रोग्रामर्स और पत्रकारों का आरोप है कि कंपनी अपने प्रोग्राम विकसित करने के लिए अनुचित एवं अवैध रूप से उनके कॉपीराइट कंटेंट का इस्तेमाल कर रही है। ऐसा करके वह खुद 150 अरब डॉलर की कंपनी बन गई है लेकिन उन्हें किसी तरह का भुगतान नहीं हो रहा है।
सुचिर ने 'न्यूयॉर्क टाइम्स' को दिया था इंटरव्यू
23 अक्टूबर को 'न्यूयॉर्क टाइम्स' को दिए साक्षात्कार में बालाजी ने कहा कि ओपेनएआई कारोबार एवं उद्यमियों को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहा है। उन्होंने कहा, 'जो मैं मानता हूं उसमें यदि आपको विश्वास है तो आप तुरंत कंपनी छोड़ देंगे। ओपेनएआई का पूरा मॉडल इंटरनेट इकोसिस्टम के लिए स्थायी चीज नहीं है।' अपने अंतिम पोस्ट में बालाजी ने कहा, 'इस लेख के लिए न्यूयॉर्क टाइम्स मेरे पास नहीं आया, बल्कि मैं उनके पास गया था। मैंने सोचा कि एक ऐसा व्यक्ति जो मौजूदा एआई के दौर से पहले से इस सिस्टम में काम कर रहा है, और जिसके पास एक रोचक नजरिया है, वह अपनी बात रखेगा। मैं केवल यही सोचकर उनके पास गया कि वह एक अच्छा न्यूज पेपर है।'
यह भी पढ़ें- निमंत्रण के बावजूद ट्रंप के शपथ ग्रहण में जिनपिंग की आने की संभावना बेहद कम, खास है वजह
सुचिर की मौत पर मस्क ने दी प्रतिक्रिया
सुचीर की मौत से जुड़े एक पोस्ट पर मस्क ने 'हम्मम' प्रतिक्रिया दी। गौरतलब है, ओपनएआई की स्थापना 2015 में एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन ने मिलकर की थी। तीन साल बाद, विवाद के बाद मस्क ने ओपनएआई छोड़ दिया और एक अन्य प्रतिद्वंद्वी स्टार्ट-अप xAI की स्थापना की। पिछले महीने मस्क ने ओपनएआई पर मोनोपोली का आरोप लगाया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
साउथ सूडान में बिगड़े हालात, लूटपाट और हिंसा की बढ़ी घटनाएं; देशभर में रात्रि कर्फ्यू लागू
Alexei Navalny के 3 वकीलों को रूस में सुनाई गई सजा, कोर्ट ने चरमपंथी समूह से जुड़े होने का ठहराया दोषी
बंधकों की बुरी हालत के अंदेशे के बीच वापसी का इंतजार कर रहा इजराइल, अक्तूबर 2023 में हुए थे 250 लोग अगवा
बांग्लादेश: पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का बड़ा आरोप, कहा- मेरी और शेख रेहाना की हत्या की रची गई थी साजिश
USA: लॉस एंजिल्स में आग का कहर जारी, अब तक 27 लोगों की मौत, 150 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited