पाकिस्तानी संसद में भारत की चुनाव प्रक्रिया की गूंज, विपक्षी नेता ने की जमकर तारीफ
शिबली फराज ने संसद में कहा कि कैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र ने ईवीएम के साथ सफलता के साथ अपने लंबे चुनाव आयोजित किए। क्या पाकिस्तान ऐसा नहीं कर सकता।
शिबली फराज
Pakistani Parliament: पाकिस्तानी संसद में विपक्षी नेता शिबली फराज ने भारतीय चुनावी प्रक्रिया की जमकर प्रशंसा की। फराज ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र ने ईवीएम के साथ सफलता के साथ अपने लंबे चुनाव आयोजित किए, परिणामों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी के किसी भी आरोप के बिना आसानी से सत्ता हस्तांतरित की। हम वैसा हासिल क्यों नहीं कर सकते?
शिबली फराज ने की जमकर तारीफ
शिबली फराज ने कहा, अभी वहां (भारत) में इलेक्शन हुए हैं। करोड़ों लोगों ने वोट दिया है। लाखों पोलिंग स्टेशन थे। एक आदमी जहां रहता था, उसके लिए भी पोलिंग स्टेशन बनाया। इलेक्शन एक महीने चला और ईवीए के जरिए हुआ। एक आवाज उठी है कि इलेक्शन गलत था। हम भी उसी तरह आगे बढ़ना चाहते हैं। यहां हार-जीत पर विवाद होता है, हारने वाला नहीं मानता कि वो हार गया है, जीतने वाला कहता है जीत गया हूं। इसने हमारे पॉलिटिकल सिस्टम को खोखला कर दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
'गौतम अडानी पर लगे आरोपों के बारे में पता है, मजबूत हैं भारत-अमेरिकी संबंध', मामले में व्हाइट हाउस की सधी प्रतिक्रिया
दबाव में आया कनाडा, निज्जर की हत्या को PM मोदी और NSA डोभाल से जोड़ने वाली मीडिया रिपोर्ट्स का किया खंडन
भारत प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ तहव्वुर राणा ने किया यूएस सुप्रीम कोर्ट का रुख, अब बचने का आखिरी मौका
तीन देशों की यात्रा पूरी कर भारत के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, कई मायनों में ऐतिहासिक रहा दौरा
पुतिन ने अपने दुश्मनों पर हमले का नया प्लान बनाया, रूस ने किया मध्यवर्ती रेंज की नई मिसाइल का परीक्षण
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited