पाकिस्तानी संसद में भारत की चुनाव प्रक्रिया की गूंज, विपक्षी नेता ने की जमकर तारीफ
शिबली फराज ने संसद में कहा कि कैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र ने ईवीएम के साथ सफलता के साथ अपने लंबे चुनाव आयोजित किए। क्या पाकिस्तान ऐसा नहीं कर सकता।

शिबली फराज
Pakistani Parliament: पाकिस्तानी संसद में विपक्षी नेता शिबली फराज ने भारतीय चुनावी प्रक्रिया की जमकर प्रशंसा की। फराज ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र ने ईवीएम के साथ सफलता के साथ अपने लंबे चुनाव आयोजित किए, परिणामों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी के किसी भी आरोप के बिना आसानी से सत्ता हस्तांतरित की। हम वैसा हासिल क्यों नहीं कर सकते?
शिबली फराज ने की जमकर तारीफ
शिबली फराज ने कहा, अभी वहां (भारत) में इलेक्शन हुए हैं। करोड़ों लोगों ने वोट दिया है। लाखों पोलिंग स्टेशन थे। एक आदमी जहां रहता था, उसके लिए भी पोलिंग स्टेशन बनाया। इलेक्शन एक महीने चला और ईवीए के जरिए हुआ। एक आवाज उठी है कि इलेक्शन गलत था। हम भी उसी तरह आगे बढ़ना चाहते हैं। यहां हार-जीत पर विवाद होता है, हारने वाला नहीं मानता कि वो हार गया है, जीतने वाला कहता है जीत गया हूं। इसने हमारे पॉलिटिकल सिस्टम को खोखला कर दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

यूरोप ने पाकिस्तान में सैन्य तानाशाही को मजबूत और लोकतंत्र को कमजोर किया, जयशंकर ने पश्चिम को सुनाई खरी-खरी

परमाणु ब्लैकमेल के आगे कभी नहीं झुकेगा भारत, बर्दाश्त नहीं करेंगे आतंकवाद, जर्मनी में एस जयशंकर की दो टूक

इमरान खान का तंज सुन शहबाज शरीफ को भी लगेगी मिर्ची! जनरल मुनीर के लिए कह दी ये बात

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर चला ट्रंप का 'चाबुक', अब दाखिला नहीं ले पाएंगे विदेशी छात्र, अधर में भारत के 788 छात्रों का भविष्य

'...मैं नहीं कर पाऊंगा काम', बांग्लादेश में चौतरफा घिरे मुहम्मद यूनुस; इस्तीफा देने की दी धमकी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited