ओसामा बिन लादेन का वो लेटर, जिससे अमेरिका में मचा है हंगामा; TikTok पर बैन की उठी मांग

Osama Letter To America: ओसामा बिन लादेन का पत्र 2002 में 9/11 के आतंकवादी हमलों के बाद प्रकाशित हुआ था और इसमें अल-कायदा प्रमुख ने अपने आतंकवादी कृत्य को उचित ठहराने की कोशिश की थी, जिसमें अमेरिका में 3,000 लोग मारे गए थे।

ओसामा बिन लादेन का लेटर टिकटॉक पर हुआ वायरल (PTI&BCCL)

Osama Letter To America: दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी ओसामा बिन लादेन को मरे हुए 10 साल से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन आज भी उसके लिखे पत्र अमेरिका में हंगामा मचा रहे हैं। ओसामा बिन लादेन के लेटर से अमेरिका में ऐसा हंगामा मचा है कि टिक टॉक को बैन करने की मांग उठ गई है। टिक टॉक पर ही यह लेटर वायरल हुआ है। मई 2011 में अमेरिकी सील्स के एक ऑपरेशन में पाकिस्तान के एबटाबाद में ओसामा मारा गया था।

2002 में सामने आया था ये लेटर

End Of Feed