हमारे रिश्ते इतने अच्छे हैं कि आप बिना ट्रांसलेटर के ही मेरी बात समझ जाएंगे- जब PM मोदी से बोले पुतिन, लगने लगे ठहाके

ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ब्रिक्स के मूल सदस्य हैं। इसमें अब मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को भी शामिल कर इस समूह का विस्तार किया गया है। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 22 से 24 अक्टूबर तक रूस के शहर कजान में आयोजित किया जा रहा है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय बैठक

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों रूस में है। रूस में पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के पहुंचे हैं। इस सम्मेलन से इतर जब पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई तो एक समय ऐसा आया जब वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। दरअसल पुतिन ने बातचीत के दौरान कहा कि हमारे रिश्ते इतने अच्छे हैं कि पीएम मोदी को ट्रांसलेटर की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, वो सारी बातें समझ जाएंगे।

पीएम मोदी भी लगे हंसरूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी के बीच रूस के कजान शहर में हुई द्विपक्षीय बैठक में दोनों नेताओं के बीच गहरी दोस्ती की झलक देखने को मिली। द्विपक्षीय बैठक में रूसी राष्ट्रपति ने कहा- "हमारे संबंध इतने मजबूत हैं कि आप (पीएम मोदी) बिना किसी अनुवाद के मेरी बात समझ जाएंगे।' इस पर गवर्नर पैलेस के कमरे में हंसी की लहर दौड़ गई। पीएम मोदी भी पुतिन की इस बात पर अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

पुतिन ने किन बातों पर दिया जोर

इसके बाद रूसी राष्ट्रपति ने जुलाई में प्रधानमंत्री मोदी की मास्को यात्रा के दौरान हुई 'सार्थक वार्ता' को याद किया। राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, "कजान में हमें कई अहम फैसले लेने होंगे, जिनका उद्देश्य एसोसिएशन की गतिविधियों को और बेहतर बनाना तथा इसके ढांचे के भीतर बहुआयामी सहयोग को मजबूत करना है। हम इस क्षेत्र में अपने सहयोग को बहुत महत्व देते हैं, मेरा मतलब है कि हमारे राज्य, एसोसिएशन के निर्माण के मूल में थे। हम कजान में भारत के महावाणिज्य दूतावास खोलने के आपके फैसले का स्वागत करते हैं। रूस में भारत की राजनयिक उपस्थिति का विस्तार द्विपक्षीय संबंधों के और विकास में योगदान देगा।"

End Of Feed