China: चीन में कोरोना से मचा हाहाकार, एक दिन में मिले 3 करोड़ 70 लाख Covid के मरीज, श्मशान घाटों में वेटिंग

Covid Cases in China: चीन में कोरोना से हालात लगातार बद से बदतर होते जा रहे हैं। एक तरफ जहां चीन फिर से आंकड़े छिपा रहा है तो वहीं विदेशी मीडिया उसकी पोल खोल रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में एक दिन में 3.70 करोड़ नए कोविड के मामले आए हैं।

Covid 19 China: चीन में कोरोना पर एक डराने वाली खबर आ रही है। चीन के करोड़ों लोगों पर कोरोना का बड़ा खतरा मंडरा रहा है। एक दिन में चीन में कोविड के 3 करोड़ 70 लाख नए मामले सामने आए हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, चीन में अगले साल तक कोरोना (Coronavirus) से 20 लाख मौत हो सकती है। बल्कि मौत का आंकड़ा और भी बड़ा हो सकता है क्योंकि चीन आंकड़े छिपा रहा है जिससे सही अनुमान लगाना काफी मुश्किल है। चीन में एंटी कोविड पॉलिसी प्रोटेस्ट के बाद जीरो कोविड पॉलिसी (Covid Policy) हटाई गई थी जिसके बाद से हालात तेजी से बिगड़े। श्मशान घाटों पर गाड़ियों की लंबी कतारें हैं। शंघाई और बीजिंग के शवदाह गृह पर घंटों की वेटिंग है।अंतिम संस्कार के लिए लगी लाइन चीन की हालत बताने के लिए काफी है।

चीन में मचा हाहाकार
  • चीन की 1.4 बिलियन आबादी पर बड़ा खतरा
  • अगले साल तक 20 लाख मौत का अनुमान
  • मौत का आंकड़ा और भी बड़ा हो सकता है
  • चीन आंकड़े छिपा रहा, सही अनुमान मुश्किल
  • जीरो कोविड पॉलिसी हटाने से भारी तबाही
अभी तक चीन की जो तस्वीरें आपने देखीं वो सिर्फ एक पहलू है। हालात कितने खराब है इसका अंदाजा इस बात से लगाइए कि चीन के स्कूलों की क्लासरूम में बच्चों को ड्रिप लगाई जा रही है। बच्चे पढ़ रहे हैं और उनको ड्रिप लगी हुई है ताकि पढ़ाई में कोरोना कोई बाधा पैदा ना करे। कोरोना के कहर की ये तस्वीर वाकई दिल दहलाने वाली है।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed