पाकिस्तानी सरकार में कितने गद्दार? 22 हजार से अधिक अधिकारियों के पास है दो देशों की नागरिकता

पाकिस्तान में हजारों अधिकारियों के पास दोहरी नागरिकता है। मतलब नौकरी पाकिस्तान सरकार, नागरिक भी पाकिस्तान का, लेकिन बैकअप प्लान के रूप में एक अन्य देश की नागरिकता इन्होंने ले रखी है।

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ (फोटो- @ShehbazSharif)

पाकिस्तान की कंगाली किसी से छिपी नहीं है, देश बर्बादी के कगार पर है, इन सबके बीच एक ऐसी रिपोर्ट आई है, जिसे जानकार हर कोई चौंक जा रहा है। पाकिस्तानी सरकार में कार्यरत 22 हजार से अधिक अधिकारियों के पास दोहरी नागरिकता है, यानि कि पाकिस्तान की तो है ही, साथ ही किसी दूसरे देश की भी नागरिकता उनके पास है।

राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंताएं

पाकिस्तान में एक आश्चर्यजनक घटनाक्रम में नेशनल असेंबली की एक समिति को सूचित किया गया कि देश के 22,000 से अधिक नौकरशाहों के पास दोहरी नागरिकता है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। नेशनल असेंबली पाकिस्तानी संसद का निचला सदन है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून समाचार पत्र के अनुसार, आंतरिक मामलों से संबंधित नेशनल असेंबली की स्थायी समिति की सोमवार को राजा खुर्रम नवाज़ की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सदस्यों ने इस चलन पर चिंता जताई और खासकर नौकरशाहों, न्यायाधीशों और सांसदों के लिए इस चलन को प्रतिबंधित करने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की।

End Of Feed