मोरक्को के पास समुद्र में डूबी नाव, 44 पाकिस्तानियों के डूबने की आशंका, अवैध रूप से जा रहे थे स्पेन
मॉरिटानिया से जा रहे कई पाकिस्तानी नागरिकों सहित 80 यात्रियों को ले जा रही एक नाव दखला के मोरक्को बंदरगाह के पास पलट गई। पाकिस्तानियों सहित कई जीवित बचे लोगों को दखला के पास एक शिविर में रखा गया है।
सांकेतिक तस्वीर
Over 40 Pakistanis Feared Drowned: स्पेन जाने की कोशिश कर रहे 80 प्रवासियों को ले जा रही एक नाव मोरक्को के पास पलट गई, जिसमें कथित तौर पर 40 से अधिक पाकिस्तानी मारे गए। प्रवासी अधिकार समूह वॉकिंग बॉर्डर्स ने कहा कि कम से कम 50 प्रवासी डूबे होंगे। मोरक्को के अधिकारियों ने एक दिन पहले एक नाव से 36 लोगों को बचाया था जो 66 पाकिस्तानियों सहित 86 प्रवासियों को लेकर 2 जनवरी को मॉरिटानिया से रवाना हुई थी। वॉकिंग बॉर्डर्स की सीईओ हेलेना मालेनो ने एक्स को बताया कि डूबने वालों में से 44 लोग पाकिस्तान से थे।
कोई भी बचाने नहीं आया
उन्होंने कहा, पीड़ितों ने क्रॉसिंग पर दर्द भरे 13 दिन बिताए और कोई भी उन्हें बचाने के लिए नहीं आया। पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि मोरक्को में उसका दूतावास स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है। रबात (मोरक्को) में हमारे दूतावास ने हमें सूचित किया है कि मॉरिटानिया से जा रहे कई पाकिस्तानी नागरिकों सहित 80 यात्रियों को ले जा रही एक नाव, दखला के मोरक्को बंदरगाह के पास पलट गई है। पाकिस्तानियों सहित कई जीवित बचे लोगों को दखला के पास एक शिविर में रखा गया है।
शहबाज शरीफ ने चेताया
इसमें कहा गया है कि पाकिस्तानी नागरिकों को मदद देने के लिए दूतावास से एक टीम दखला भेजी गई है, जबकि विदेश मंत्रालय में संकट प्रबंधन इकाई को सक्रिय कर दिया गया है। विदेश मंत्री इशाक डार ने संबंधित सरकारी एजेंसियों को प्रभावित पाकिस्तानियों को हर संभव सुविधा देने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अधिकारियों से घटना पर रिपोर्ट मांगी और कहा कि मानव तस्करी के घृणित कार्य में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स स्पेसवॉक पर निकलीं, 7 महीने बाद रखा बाहर कदम
एक बार फिर गिरे पोप फ्रांसिस, हाथ में लगी चोट, महीने में दूसरी बार हुए चोटिल
क्या बराक मिशेल ओबामा का होगा तलाक? अमेरिका के इस बड़े समारोह से हुईं दूर मिशेल, तैर रहीं अफवाहें
अलग-थलग पड़ चुके ट्रूडो ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया, राजनीति से संन्यास भी ले सकते हैं
गाजा के साथ सीजफायर समझौता अभी पूरा नहीं, नेतन्याहू ने डील को बता दिया अधूरा; समझिए क्या है पूरा मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited