लॉस एंजिल्स के उत्तर में भड़की नई आग; 50,000 से ज्यादा लोगों को घर छोड़ने का आदेश, धूं-धूं कर जल रहे जंगल

Los Angeles Wildfires: लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग की वजह से अमेरिका बेबस नजर आ रहा है। लॉस एंजिल्स के उत्तर में एक नई जंगल की आग भड़कने से हजारों लोगों को अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। तेजी से फैलती आग के बाद बुधवार को 50,000 से ज्यादा लोगों को घर छोड़ने के आदेश जारी किए गए।

Los Angeles Wildfires

लॉस एंजिल्स आग

Los Angeles Wildfires: लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग की वजह से अमेरिका बेबस नजर आ रहा है। लॉस एंजिल्स के उत्तर में एक नई जंगल की आग भड़कने से हजारों लोगों को अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। तेजी से फैलती आग के बाद बुधवार को 50,000 से ज्यादा लोगों को निकालने के आदेश जारी किए गए, जबकि दक्षिणी कैलिफोर्निया में खतरनाक हवाओं का एक और दौर जारी रहा, जबकि इलाका पहले से ही दो बड़ी आग का सामना कर रहा है।

तेजी से फैली आग

सुबह सवेरे भड़की ह्यूजेस फायर कुछ ही घंटों में 39 वर्ग किमी से ज्यादा इलाके में मौजूद पेड़ और झाड़ियों को अपनी चपेट में ले ली जिसकी वजह से लेक कैस्टिक के पास काले धुएं का गुबार दिखाई दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited