लॉस एंजिल्स के उत्तर में भड़की नई आग; 50,000 से ज्यादा लोगों को घर छोड़ने का आदेश, धूं-धूं कर जल रहे जंगल

Los Angeles Wildfires: लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग की वजह से अमेरिका बेबस नजर आ रहा है। लॉस एंजिल्स के उत्तर में एक नई जंगल की आग भड़कने से हजारों लोगों को अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। तेजी से फैलती आग के बाद बुधवार को 50,000 से ज्यादा लोगों को घर छोड़ने के आदेश जारी किए गए।

लॉस एंजिल्स आग

Los Angeles Wildfires: लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग की वजह से अमेरिका बेबस नजर आ रहा है। लॉस एंजिल्स के उत्तर में एक नई जंगल की आग भड़कने से हजारों लोगों को अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। तेजी से फैलती आग के बाद बुधवार को 50,000 से ज्यादा लोगों को निकालने के आदेश जारी किए गए, जबकि दक्षिणी कैलिफोर्निया में खतरनाक हवाओं का एक और दौर जारी रहा, जबकि इलाका पहले से ही दो बड़ी आग का सामना कर रहा है।

तेजी से फैली आग

सुबह ह्यूजेस में लगी आग भड़क उठी और कुछ ही घंटों में 39 वर्ग किलोमीटर से अधिक के क्षेत्र में फैले पेड़ और झाड़ियां जलकर नष्ट हो गए, जिससे कास्टिक झील के पास काले धुएं का गुबार उठ गया। यह झील, भीषण आग की चपेट में रहे ईटॉन और पैलिसेड्स से लगभग 64 किमी दूर एक लोकप्रिय मनोरंजन क्षेत्र है। ईटॉन और पैलिसेड्स में तीसरे सप्ताह भी आग जल रही है।

लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने बताया कि 31,000 से अधिक लोगों को जगह खाली करने का आदेश दिया गया है तथा अन्य 23,000 लोगों को जगह खाली करने की चेतावनी दी गई है।

End Of Feed