पाकिस्तान हो रहा कंगाल, Army Chief कमर जावेद बाजवा का परिवार रातों-रात हुआ 'अरबपति'

Bajwa Net Worth:एक पाकिस्तानी वेबसाइट 'फैक्ट फोकस' ने दावा किया है कि छह साल के कार्यकाल के दौरान जनरल बाजवा के परिवारवाले कई गुना अमीर हुए हैं

Bajwa's family became billionaires

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा

मुख्य बातें
  • सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा की बहू महनूर साबिर का भी प्रमुखता से नाम आ रहा है
  • जो बाजवा के घर की बहू बनने से नौ दिन पहले ही अचानक अरबपति बन गईं
  • पाकिस्तान पत्रकार अहमद नूरानी ने 'फैक्ट फोकस' के लिए यह खोजी रिपोर्ट तैयार की

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा जो अगले कुछ दिनों में रिटायर हो रहे उनकी फैमिली को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट (Pakistan fact focus report) आई है इसमें दावा किया गया है कि जनरल बाजवा का परिवार मात्र छह साल में अरबपति बन गया है, एक पाकिस्तानी वेबसाइट 'फैक्ट फोकस' ने दावा किया है कि छह साल के कार्यकाल के दौरान जनरल बाजवा के परिवारवाले कई गुना अमीर हुए हैं।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बाजवा के करीबी और परिवार के सदस्‍यों ने कुछ ही वर्षों में नया व्‍यवसाय शुरू किया है उनके परिवार के सदस्‍यों का पाकिस्‍तान के प्रमुख शहरों में बड़े-बड़े फार्महाउस हैं वहीं बाजवा परिवार के लोगों की विदेशों में भी भारी दौलत है।

कमर जावेद बाजवा की बहू महनूर साबिर का भी प्रमुखता से नाम आ रहा है

सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा की बहू महनूर साबिर का भी प्रमुखता से नाम आ रहा है जो बाजवा के घर की बहू बनने से नौ दिन पहले ही अचानक अरबपति बन गईं माना जा रहा है कि पाकिस्तान में इस रिपोर्ट से बवाल मचने वाला है।

छह साल में उनका परिवार अरबपति बन गया

फैक्ट फोकस की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि छह साल में उनका परिवार अरबपति बन गया साथ ही इस रिपोर्ट में तमाम आंकड़े दिए गए हैं, इनमें उनकी पत्नी आयशा अमजद, उनकी बहू महनूर साबिर और परिवार के अन्य करीबी सदस्यों की संपत्ति का जिक्र है।

पाकिस्तान पत्रकार अहमद नूरानी ने 'फैक्ट फोकस' के लिए यह खोजी रिपोर्ट तैयार की

पाकिस्तान पत्रकार अहमद नूरानी ने 'फैक्ट फोकस' के लिए यह खोजी रिपोर्ट तैयार की है, खुलासा किया है कि कैसे बाजवा के करीबी और परिवार के सदस्यों ने कुछ ही वर्षों में एक नया कारोबार शुरू किया और पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में फार्महाउस के मालिक बन गए साथ ही विदेशी प्रॉपर्टी खरीदी और उससे भारी दौलत कमाई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited