पाकिस्तान के केयरटेकर पीएम का नया फरमान, देश में नए साल के जश्न पर लगाई पाबंदी
Pakistan: पूरा पाकिस्तानी राष्ट्र और मुस्लिम दुनिया सदमे में है। गाजा और वेस्ट बैंक में निर्दोष बच्चों के नरसंहार और निहत्थे फ़िलिस्तीनियों के नरसंहार पर बेहद पीड़ा की स्थिति है।
पाकिस्तान पीएम काकर
New Year Celebration Banned in Pakistan: पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने गाजा में लोगों के साथ एकजुटता जताने के लिए देश में नए साल के जश्न पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। राष्ट्र के नाम एक संक्षिप्त संबोधन में काकर ने फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने और नए साल पर संयम और विनम्रता प्रदर्शित करने की अपील की। उन्होंने कहा, फिलिस्तीन की गंभीर चिंताजनक स्थिति को ध्यान में रखते हुए और हमारे फिलिस्तीनी भाइयों और बहनों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए सरकार द्वारा नए साल के लिए किसी भी तरह के आयोजन पर सख्त प्रतिबंध लगाया जाएगा। संबंधित खबरें
काकर ने इजराइल को घेरा
काकर ने कहा कि 7 अक्टूबर को इजरायली बमबारी शुरू होने के बाद से लगभग 9,000 बच्चों की मौत के साथ हिंसा और अन्याय की सभी सीमाएं पार करने वाली इजरायली सेना द्वारा अब तक 21,000 से अधिक फिलिस्तीनियों को मार दिया गया है। पूरा पाकिस्तानी राष्ट्र और मुस्लिम दुनिया सदमे में है। गाजा और वेस्ट बैंक में निर्दोष बच्चों के नरसंहार और निहत्थे फ़िलिस्तीनियों के नरसंहार पर बेहद पीड़ा की स्थिति है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने फिलिस्तीन को दो सहायता पैकेज भेजे हैं जबकि तीसरा पैकेज तैयार किया जा रहा है।संबंधित खबरें
गाजा में मदद भेजने की कोशिश
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान फिलिस्तीन को समय पर सहायता देने और गाजा में मौजूद घायलों को निकालने के लिए जॉर्डन और मिस्र के साथ बातचीत में लगा हुआ है। काकर ने कहा कि पाकिस्तान ने विभिन्न वैश्विक मंचों पर फिलिस्तीनी लोगों की दुर्दशा को उजागर करने की कोशिश की है और भविष्य में भी इजरायली रक्तपात को रोकने के लिए ऐसा करना जारी रखेगा। बता दें कि पाकिस्तान में नए साल का जश्न परंपरागत रूप से इस्लामी समूहों और कट्टरपंथियों के प्रभाव के कारण बहुत बड़ा नहीं होता है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited