IMF से नहीं मिल रहे पैसे, सवाल पर भड़के पाक वित्त मंत्री, पत्रकार को मारा थप्पड़

पत्रकार का आरोप है कि एक रुके हुए आईएमएफ सौदे के बारे में सवाल पूछने पर डार ने उन्हें थप्पड़ मारा।

Pakistan-Finance-Minister-Ishaq-Dar

Pak Minister Slapped Journalist: एक ओर पाकिस्तान में आर्थिक संकट चरम पर है, वहीं सियासतदां भी विवाद में फंसते जा रहे हैं। आलम ये है कि मंत्री तक अपना आपा खोकर मारपीट पर उतर आए हैं। ऐसे ही एक मामले में पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार (73) एक पत्रकार के साथ तीखी नोकझोंक के कारण विवाद के केंद्र में आ गए हैं। पत्रकार का आरोप है कि एक रुके हुए आईएमएफ सौदे के बारे में सवाल पूछने पर डार ने उन्हें थप्पड़ मारा।

पत्रकार ने पूछा था सवाल

डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना गुरुवार को हुई जब डार नेशनल असेंबली के सत्र को संबोधित करने के बाद संसद परिसर से बाहर निकल रहे थे, तभी पत्रकार शाहिद कुरैशी ने उनसे संपर्क किया। सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुए एक वीडियो में रिपोर्टर को डार से पूछते हुए देखा जा सकता है कि क्या वह बात करना चाहेंगे और मंत्री ने जवाब दिया कि वह अभी अभी भाषण देकर निकले हैं।

End Of Feed