Burnt Alive: कनाडा में पाकिस्तान मूल के बिजनेसमैन को 'जिंदा जलाया', निज्जर हत्याकांड से है कनेक्शन?

Pak Origin Businessman Burnt Alive: कनाडा में एक अंजान शख्स ने पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यवसायी जिसका नाम राहत राव है उसे जिंदा जलाने की कोशिश की है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रतीकात्मक फोटो

Pak Origin Businessman Burnt Alive: कनाडा के सरे में एक व्यक्ति ने एक पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यवसायी जिसका नाम राहत राव है उसको आग के हवाले कर दिया और उसकी हालत गंभीर है। वह पिछले साल जून में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कई विरोध प्रदर्शनों में शामिल था। खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत के बाद विरोध प्रदर्शनों में शामिल एक पाकिस्तानी-कनाडाई व्यवसायी को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में एक अज्ञात व्यक्ति ने आग के हवाले कर दिया।

राहत राव को शुक्रवार को 24 या 25 साल के एक व्यक्ति ने आग के हवाले कर दिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर है। सूत्रों के अनुसार, राव पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) का एजेंट नहीं है।

End Of Feed