Pakistan में आत्मघाती बम विस्फोटः मस्जिद में सबसे आगे बैठे हमलावर ने खुद को उड़ाया, 59 की मौत और 157 जख्मी

Pakistan Mosque Suicide Blast Latest News in India: इस बीच, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ जिन लोगों की जान गयी है , उनके परिवारों और जो लोग घायल हुए हैं, उनके प्रति मेरे गहरी संवेदना है। ऐसे में जरूरी हो गया है कि हम खुफिया सूचना संग्रहण में सुधार लायें और पुलिस बलों को आतंकवाद के बढ़ते खतरे का मुकाबला करने के लिए उपयुक्त रूप से मजबूत बनायें।’’

Pakistan Mosque Suicide Blast Latest News in India: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत स्थित पेशावर में सोमवार (30 जनवरी, 2023) को पेशावर की मस्जिद में आत्मघाती बम विस्फोट हो गया। हमले में 59 लोगों की जान चली गई, जबकि लगभग 157 लोग जख्मी हुए हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने वहां के डॉन अखबार की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि करीब एक बजकर 40 मिनट पर पुलिस लाइंस क्षेत्र के पास जब जोहर (दोपहर) की नमाज पढ़ी जा रही थी, तब यह विस्फोट हुआ था।

सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, उस दौरान आगे की कतार में बैठे आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट के जरिए खुद को उड़ा लिया था। घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया गया। इलाके में आपात स्थिति का ऐलान किया गया और संबंधित क्षेत्र की आनन-फानन घेराबंदी की गई।

चश्मदीदों ने पाकिस्तान के 'जियो टीवी' को इस बारे में बताया कि यह बेहद जोरदार धमाका था। ब्लास्ट के बाद हर तरफ धुआं ही धुआं था। थोड़ी देर बाद उन्हें मस्जिद की छत ढहते हुए नजर आई थी। धमाके के समय मस्जिद में 120 लोग थे। जख्मी हुए लोगों में अधिकतर पुलिस वाले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited