3 एनकाउंटर में 30 आतंकी ढेर, पाकिस्तानी सेना का खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा ऑपरेशन, कई दहशतगर्द घायल
पाकिस्तान में सेना ने आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में 30 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है। पाकिस्तानी सेना ने खैबर पख्तूनख्वा में इन आतंकियों के मारे जाने का दावा किया है।
पाकिस्तानी सुरक्षाबल (फाइल फोटो)
मुख्य बातें
- पाकिस्तानी सेना का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन
- खैबर पख्तूनख्वा पर सेना का ऑपरेशन
- खैबर पख्तूनख्वा में मारे गए 30 आतंकी
जिन आतंकियों को कभी पाकिस्तान पाल-पोसकर बड़ा करते रहा था, अब उन्हें वो मारने लगा है। दरअसल ये आतंकी अब पाकिस्तान के लिए ही सिरदर्द बन गए हैं, पाकिस्तान में ही हमले कर रहे हैं। पाकिस्तानी लोगों की ही मार रहे हैं, जिसके बाद अब पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने तीन एनकाउंटर में 30 आतंकी मार गिराए हैं। साथ ही कई आतंकी घायल भी हुए हैं।
ये भी पढ़ें- मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्यर्पण की दी मंजूरी
पाकिस्तान में कहां-कहां मारे गए आतंकी
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को सेना ने तीन आतंकवाद विरोधी अभियानों में कुल 30 आतंकवादियों को मार गिराया, जो सुरक्षा बलों की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। इन अभियानों को लक्की मारवात, करक, और खैबर जिलों में अंजाम दिया गया था।
- लक्की मारवात में 18 आतंकवादियों को मार गिराया गया, और यहां छह आतंकवादी घायल भी हुए।
- करक में आठ आतंकवादी मारे गए।
- खैबर जिले के बाग इलाके में एक अन्य मुठभेड़ के दौरान चार आतंकवादी मारे गए, जिनमें दो प्रमुख आतंकवादी, अजीज उर रहमान उर्फ कारी इस्माइल और मुखलिस, शामिल थे। इसके अलावा दो आतंकवादी घायल हुए।
- इन अभियानों के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया।
सरकार ने थपथपाई सेना की पीठ
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इन अभियानों की सफलता पर सेना की सराहना की। राष्ट्रपति जरदारी ने इसे एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया और कहा कि सेना का अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक आतंकवाद पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता। प्रधानमंत्री शहबाज ने भी पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखने का समर्थन किया।
पाकिस्तान में 2024 में हुए 444 आतंकी हमले
सेंटर फॉर सिक्योरिटी एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज (सीआरएसएस) द्वारा जारी "सीआरएसएस वार्षिक सुरक्षा रिपोर्ट 2024" ने पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति को लेकर बेहद चिंताजनक आंकड़े प्रस्तुत किए हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार, 2024 पाकिस्तान के नागरिक और सैन्य सुरक्षा बलों के लिए एक दशक में सबसे घातक वर्ष साबित हुआ, जिसमें कम से कम 685 मौतें और 444 आतंकवादी हमले हुए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited