3 एनकाउंटर में 30 आतंकी ढेर, पाकिस्तानी सेना का खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा ऑपरेशन, कई दहशतगर्द घायल

पाकिस्तान में सेना ने आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में 30 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है। पाकिस्तानी सेना ने खैबर पख्तूनख्वा में इन आतंकियों के मारे जाने का दावा किया है।

पाकिस्तानी सुरक्षाबल (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • पाकिस्तानी सेना का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन
  • खैबर पख्तूनख्वा पर सेना का ऑपरेशन
  • खैबर पख्तूनख्वा में मारे गए 30 आतंकी

जिन आतंकियों को कभी पाकिस्तान पाल-पोसकर बड़ा करते रहा था, अब उन्हें वो मारने लगा है। दरअसल ये आतंकी अब पाकिस्तान के लिए ही सिरदर्द बन गए हैं, पाकिस्तान में ही हमले कर रहे हैं। पाकिस्तानी लोगों की ही मार रहे हैं, जिसके बाद अब पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने तीन एनकाउंटर में 30 आतंकी मार गिराए हैं। साथ ही कई आतंकी घायल भी हुए हैं।

पाकिस्तान में कहां-कहां मारे गए आतंकी

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को सेना ने तीन आतंकवाद विरोधी अभियानों में कुल 30 आतंकवादियों को मार गिराया, जो सुरक्षा बलों की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। इन अभियानों को लक्की मारवात, करक, और खैबर जिलों में अंजाम दिया गया था।

End Of Feed