'नया भारत घर में घुसकर मारता है तो हमने भी चूड़िया नहीं पहनीं...' UN में पाकिस्तान ने फिर दी गीदड़भभकी

Target Killing in Pakistan: संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के स्थायी राजदूत मुनीर अकरम ने कहा कि नया भारत काफी खतरनाक है, वह आपके घर में घुसकर मारता है और उसका यह अभियान सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि अमेरिका और कनाडा में भी सक्रिय है। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान में हो रही टारगेट किलिंग का मुद्दा उठाया।

संयुक्क राष्ट्र में पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम

Target Killing in Pakistan: संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर से पाकिस्तान ने अपना दुखड़ा रोते हुए भारत को गीदड़भभकी है। पाकिस्तान ने कहा है कि नया भारत आपके घर में घुसता है और आपको मारता है, लेकिन हमने भी चूड़ियां नहीं पहनी है। संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के स्थायी राजदूत मुनीर अकरम ने भारत के खिलाफ एक बार फिर जहर उगला। उन्होंने कहा, नया भारत काफी खतरनाक है, वह आपके घर में घुसकर मारता है और उसका यह अभियान सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि अमेरिका और कनाडा में भी सक्रिय है।

उन्होंने बीते दिनों अमेरिकी दैनिक में छपी रिपोर्ट का हलावा देते हुए कहा कि कनाडा में खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर के आलवा भारत सरकार ने विदेशी धरती पर रहने वाले राजनीतिक विरोधियों को खत्म करने के लिए पाकिस्तान में भी लक्षित हत्याओं को अंजाम दिया है। बात दें, भारत इन आरोपों को कई बार सिरे से खारिज कर चुका है कि इस तरह की घटनाओं में उसका किसी तरह से हाथ है।

यूएन में उठाया टारगेट किलिंग का मुद्दा

संयुक्त राष्ट्र संघ में पाकिस्तान के राजदूत ने टारगेट किलिंग की घटनाओं को लेकर भारत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने सुरक्षा परिषद, महासचिव और महासभा के अध्यक्ष को पाकिस्तान में टारगेट किलिंग की घटनाओं के लिए भारत के अभियान के बारे में सूचित किया था। उन्होंने कहा, भारत का यह अभियान सिर्फ पाकिस्तान तक ही सीमित नहीं है। कनाडा और अमेरिका में भी इसी तरह की घटनाओं के लिए भारत सरकार सक्रिय है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नया भारत काफी खतरनाक है ओर यह सुरक्षा नहीं बल्कि असुरक्षा का प्रदाता है।

End Of Feed