इमरान खान को मिली राहत, अदालत ने हत्या के आरोप सहित दो मामलों में दी जमानत
इमरान ने दावा किया है कि उन्हें गिरफ्तार करने का फैसला ले लिया गया है और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले के सिलसिले में उन पर पाकिस्तान आर्मी एक्ट और ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत मुकदमा चलाया जाएगा।
इमरान खान को मिली जमानत
Imran khan: लाहौर की एक आतंकवाद-रोधी अदालत (एटीसी) ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को दो जून तक दो मामलों में जमानत दे दी है। इमरान खान को जिन्ना हाउस तोड़फोड़ मामले में और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ता जिले शाह की हत्या मामले में जमानत मिली है। इमरान खान ने अपने वकील, बैरिस्टर सलमान सफ़र के माध्यम से एक याचिका दायर कहा था कि जिले शाह हत्याकांड में उनके खिलाफ एक निराधार मामला दर्ज किया गया है। समा टीवी ने बताया कि याचिका में कहा गया है कि इमरान खान बदले की राजनीति के शिकार हैं और उन्हें राजनीतिक कारणों से निशाना बनाया जा रहा है।
सड़क हादसे में हुई थी जिले शाह की मौत
याचिका में कहा गया है कि सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए इमरान खान को जिले शाह हत्याकांड में अंतरिम जमानत मिलनी चाहिए। एक पुलिस जांच रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर में सड़क पार करने की कोशिश कर रहे पीटीआई कार्यकर्ता ज़िले शाह को एक कार ने टक्कर मार दी थी। उन्हें सर्विसेज अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। पीटीआई पार्टी का दावा है कि जिले शाह की हत्या की गई है। पार्टी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि जिले शाह को बुरी तरह प्रताड़ित किया गया था।
9 मई को अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे। उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिन्ना हाउस (लाहौर कॉर्प्स कमांडर का घर), मियांवाली एयरबेस और फैसलाबाद में आईएसआई भवन सहित एक दर्जन सैन्य प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की थी।
पुलिस टीम इमरान खान के आवास का दौरा करेगी
इस बीच, पंजाब पुलिस का एक प्रतिनिधिमंडल लाहौर के जमान पार्क में इमरान खान के घर जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस टीम इमरान खान से बातचीत करेगी और फिर मीडिया की मौजूदगी में उनके आवास पर तलाशी अभियान चलाएगी।
इमरान ने जातई फिर गिरफ्तारी की आशंका
इससे पहले इमरान खान ने सरकार से तलाशी वारंट के साथ एक पुलिस दल भेजने को कहा था। साथ ही कहा था कि उन्हें इस पर आपत्ति नहीं होगी। इमरान ने दावा किया है कि उन्हें गिरफ्तार करने का फैसला ले लिया गया है और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले के सिलसिले में उन पर पाकिस्तान आर्मी एक्ट और ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत मुकदमा चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें राजद्रोह के आरोप में 10 साल तक जेल में रखा जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited