Pakistan: नवाज शरीफ को बड़ी राहत, अल-अजीजिया भ्रष्टाचार के मामले में बरी

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने मंगलवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अल-अजीजिया स्टील मिल भ्रष्टाचार मामले में बरी कर दिया।

नवाज शरीफ को बड़ी राहत

Pakistan: पाकिस्तान में आम चुनाव से पहले पूर्व पीएम नवाज शरीफ को बड़ी राहत मिली है। चुनाव की तैयारियों में जुटे नवाज शरीफ को एक भ्रष्टाचार के मामले में बरी कर दिया गया है। नवाज हाल ही में विदेश में लौटे हैं और उनके अगले चुनाव में उतरने की चर्चा भी है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें- क्या है तहरीक-ए-जिहाद, जिसे कहा जा रहा पाकिस्तानी सेना के लिए सबसे बड़ा खतरा, एक के बाद एक दे रहा हमले को अंजाम

संबंधित खबरें

अल-अजीजिया मामले में बरी

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने मंगलवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अल-अजीजिया स्टील मिल भ्रष्टाचार मामले में बरी कर दिया। अदालत के इस फैसले से आगामी चुनावों में शरीफ के अपनी पार्टी का नेतृत्व करने के रास्ते में एक बड़ी कानूनी अड़चन दूर हो गई है। उन्हें एवेनफील्ड मामले में पहले ही बरी कर दिया गया था, जिसमें उन्हें जुलाई 2018 में दोषी ठहराया गया था और दस साल जेल की सजा सुनाई गई थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed