होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

पाकिस्तान में न लोग सुरक्षित न मुर्दे सुरक्षित, अस्पताल में घुस कर लोग ले भागे उनका शव, जिन्होंने जाफर एक्सप्रेस का किया था अपहरण

पाकिस्तान के पुलिस अधिकारियों ने क्वेटा के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की, जिसमें कम से कम तीन शव बरामद हुए। सूत्रों के अनुसार, सरियाब रोड और सचिवालय चौक में छापेमारी की गई और कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया।

jaffar expressjaffar expressjaffar express

जाफर एक्सप्रेस को बलूच लिबरेशन आर्मी ने किया था हाईजैक

पाकिस्तान में जिस तरह से आतंकी हमले को अंजाम दिया जा रहा है, उससे लोग तो सुरक्षित नहीं ही दिख रहे हैं, लेकिन अब जो घटना हुई है, उससे अस्पताल में रखे शव भी सुरक्षित नहीं दिख रहे हैं, बलूच लिबरेशन आर्मी के जिन लोगों ने पाकिस्तान में ट्रेन को हाईजैक किया था और इस दौरान मारे गए थे, उनकी लाश ही चोरी हो गई, वो भी दिन दहाड़े। अधिकारियों के सामने से लोग लाश को लेकर भाग गए।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में कैसे हुआ ट्रेन हाइजैक, किस तरह दिया अंजाम, क्या है बलूच विद्रोहियों की मंशा?

कौन ले भागा शव

बलूचिस्तान की प्रांतीय राजधानी क्वेटा के सिविल अस्पताल में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी घुस गए और कई शवों को अपने साथ लेकर भाग गए। माना जा रहा है कि ये शव बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के विद्रोहियों के हैं, जिन्होंने हाल ही में बोलन में जाफर एक्सप्रेस यात्री ट्रेन पर हमला किया था। सिविल अस्पताल के बाहर यह प्रदर्शन विवादास्पद बलूच अधिकार कार्यकर्ता महरंग बलूच के नेतृत्व वाले संगठन बलूच यकजेहती कमेटी (बीवाईसी) ने किया था।

End Of Feed