पाकिस्तान में न लोग सुरक्षित न मुर्दे सुरक्षित, अस्पताल में घुस कर लोग ले भागे उनका शव, जिन्होंने जाफर एक्सप्रेस का किया था अपहरण
पाकिस्तान के पुलिस अधिकारियों ने क्वेटा के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की, जिसमें कम से कम तीन शव बरामद हुए। सूत्रों के अनुसार, सरियाब रोड और सचिवालय चौक में छापेमारी की गई और कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया।



जाफर एक्सप्रेस को बलूच लिबरेशन आर्मी ने किया था हाईजैक
पाकिस्तान में जिस तरह से आतंकी हमले को अंजाम दिया जा रहा है, उससे लोग तो सुरक्षित नहीं ही दिख रहे हैं, लेकिन अब जो घटना हुई है, उससे अस्पताल में रखे शव भी सुरक्षित नहीं दिख रहे हैं, बलूच लिबरेशन आर्मी के जिन लोगों ने पाकिस्तान में ट्रेन को हाईजैक किया था और इस दौरान मारे गए थे, उनकी लाश ही चोरी हो गई, वो भी दिन दहाड़े। अधिकारियों के सामने से लोग लाश को लेकर भाग गए।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में कैसे हुआ ट्रेन हाइजैक, किस तरह दिया अंजाम, क्या है बलूच विद्रोहियों की मंशा?
कौन ले भागा शव
बलूचिस्तान की प्रांतीय राजधानी क्वेटा के सिविल अस्पताल में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी घुस गए और कई शवों को अपने साथ लेकर भाग गए। माना जा रहा है कि ये शव बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के विद्रोहियों के हैं, जिन्होंने हाल ही में बोलन में जाफर एक्सप्रेस यात्री ट्रेन पर हमला किया था। सिविल अस्पताल के बाहर यह प्रदर्शन विवादास्पद बलूच अधिकार कार्यकर्ता महरंग बलूच के नेतृत्व वाले संगठन बलूच यकजेहती कमेटी (बीवाईसी) ने किया था।
क्यों ले गए शव
प्रदर्शन में लापता व्यक्तियों के परिवार के सदस्य अधिकारियों से शवों की पहचान करने की अनुमति देने की मांग कर रहे थे। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि प्रदर्शनकारी जबरन मुर्दाघर में घुसने में सफल रहे और कम से कम पांच शवों को अपने साथ ले गए। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि लापता व्यक्तियों के रिश्तेदारों ने शवों को लेने से पहले उनकी पहचान की या नहीं।
जाफर एक्सप्रेस के हमलावर के थे शव
स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की है कि वे शव जाफर एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन के हमलावरों के थे और प्रतिबंधित बीएलए विद्रोही समूह से संबंधित थे।प्रांतीय सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि जो लाशें ले जाई गईं, वे उन आतंकवादियों की अज्ञात लाशें थीं, जो जाफर एक्सप्रेस पर हमले के बाद सैन्य अभियान में मारे गए थे। इन रिपोर्टों की पुष्टि बीवाईसी कार्यकर्ताओं ने भी की, जिन्होंने कहा कि कुछ प्रदर्शनकारी अस्पताल के मुर्दाघर से कई शव अपने साथ ले गए। उन्होंने दावा किया कि लापता व्यक्तियों के परिवार अपने प्रियजनों की पहचान करने के लिए अस्पताल में इक्ट्ठा हुए थे। बीवाईसी के एक सदस्य ने कहा कि हम लापता लोगों के परिवार के सदस्यों को यह विश्वास दिलाने के लिए दो दिनों से शवगृह तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे कि वहां रखे शव उनके प्रियजनों के नहीं हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
अमेरिका ने चीनी नागरिकों से रोमांस करने पर लगाया बैन, यौन रिश्ता बनाना भी होगा अपराध
ट्रंप ने लगा तो दिया दुनियाभर के देशों पर टैरिफ, लेकिन कभी सोचा कि अमेरिका में क्या-क्या हो जाएगा महंगा?
यमन में संदिग्ध अमेरिकी हवाई हमलों में कम से कम छह लोगों की मौत: हूती विद्रोही
ट्रंप का 26 प्रतिशत टैरिफ झटका नहीं, बल्कि मिला-जुला परिणाम, असर का कर रहे हैं विश्लेषण- बोले सरकारी अधिकारी
'पीएम मोदी मेरे बहुत अच्छे दोस्त लेकिन'... इसी के साथ ट्रंप ने भारत पर फोड़ दिया टैरिफ बम
डोनाल्ड ट्रंप की 'टैरिफ घोषणा' ने बढ़ाई दुनिया की टेंशन, 5 प्वाइंट में समझें पूरा मामला
UPSC CDS 1 Admit Card 2025 OUT: यूपीएससी सीडीएस 1 एडमिट कार्ड जारी, @upsc.gov.in पर फटाफट करें चेक
गृहमंत्री के दौरे से पहले नक्सली शांति वार्ता को तैयार, ऑपरेशन रोकने की मांग, सरकार भी बातचीत के लिए मानी
Train Tickets: रेलवे काउंटर से खरीदे टिकट को ऑनलाइन कैसे कैंसिल करें? जानें सबसे आसान तरीका
ट्रंप के टैरिफ बम का इन तीन राज्यों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर, यहीं से होता है अमेरिका को सबसे ज्यादा निर्यात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited