अवॉर्ड जीत चुकी फिल्म के रिलीज पर पाकिस्तान में बवाल, सिनेमाघरों में आग लगाने की मिल रही धमकी?

Ban on Joyland in Pakistan: इस फिल्म में एक शादीशुदा व्यक्ति को ट्रांसजेंडर महिला से प्रेम हो जाता है। इस फिल्म का विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि फिल्म का कंटेंट उनके मूल्य, पारिवारिक व्यवस्था और परंपराएं उससे टकराता है। पाकिस्तान में इस फिल्म का भले ही विरोध हो रहा है लेकिन निजी आजादी एवं पसंद को प्रमुखता से उठाती यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय कला मंचों पर पाकिस्तान के लिए नाम कमाया है।

फिल्म जॉयलैंड के प्रदर्शन पर पाकिस्तान में लगा बैन।

मुख्य बातें
  • कान फिल्म समारोह में यह मूवी अवॉर्ड जीतकर पाकिस्तान का नाम कर चुकी है
  • 18 नवंबर को इसे पाकिस्तान के सिनेमाघरों में रिलीज होना था लेकिन लग गया बैन
  • फिल्म का विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि यह मूवी उनकी परंपरा के खिलाफ है

Ban on Joyland : पाकिस्तान में इन दिनों एक फिल्म को लेकर बवाल मचा हुआ है। लोगों के विरोध को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी फिल्म 'जॉयलैंड' को सिनेमा घरों में दिखाए जाने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। देश के सूचना मंत्रालय ने इस फिल्म को जारी होने वाला सेंसर सर्टिफिकेट को यह कहते हुए रद्द कर दिया है कि इसमें 'अत्यंत आपत्तिजनक सामग्री' है। कई अंतरराष्ट्रीय अवार्ड जीत चुकी और सराही जा चुकी यह फिल्म 18 नवंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होनी थी लेकिन सरकार के बैन के बाद लोग सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने से वंचित हो जाएंगे। हैरान करने वाली बात यह है कि फिल्म पर यह बैन तब लगाया गया है जब इसे फेडरल एवं दो प्रांतीय सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है।

ट्रांसजेंडर महिला से प्रेम की कहानी

इस फिल्म में एक शादीशुदा व्यक्ति को ट्रांसजेंडर महिला से प्रेम हो जाता है। इस फिल्म का विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि फिल्म का कंटेंट उनके मूल्य, पारिवारिक व्यवस्था और परंपराएं उससे टकराता है। पाकिस्तान में इस फिल्म का भले ही विरोध हो रहा है लेकिन निजी आजादी एवं पसंद को प्रमुखता से उठाती यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय कला मंचों पर पाकिस्तान के लिए नाम कमाया है। यह कान फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कार जीतने वाली पहली पाकिस्तानी फिल्म है। यही नहीं अमेरिका में 2023 के अकेडमी अवार्ड्स के लिए भी इसकी एंट्री हुई है। सीबीएफसी ने इस फिल्म को सिनेमाघरों में दिखाए जाने के लिए गत अगस्त में फिल्मकार को लाइसेंस दिया लेकिन अब सूचना मंत्रालय ने इस पर यू-टर्न ले लिया है।

End Of Feed