Pakistan: चलती बस में लगी आग, 30 से अधिक लोगों की झुलसकर हुई मौत
Pakistan Bus Fire: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां रविवार सुबह चलती बस में आग लग गई। इस हादसे में करीब 30 से अधिर लोगों की मौत हो गई है। आग में झुलसने के कारण करीब 7 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे।
पाकिस्तान में धू-धूकर जली चलती बस, कई लोगों की मौत।
Pakistan Bus Fire News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भीषण सड़क हादसा हुआ है. रविवार सुबह प्रांत के पिंडी भट्टियां शहर में एक चलती बस में आग लग गई। अचानक लगी आग में बस धू-धूकर जलने लगी। आग इतनी भयंकर थी कि बस में सवाल लोगों को अपनी जान बचाने तक का समय नहीं मिला। हादसे में मौत का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है।संबंधित खबरें
बस में 40 से ज्यादा लोग थे सवार
बस में लगी भयंकर आग में 40 से ज्यादा लोगों को झुलस गए। हादसे में अब तक 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं। बताया गया है कि हादसे का शिकार हुई बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। बस के जलने की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें आग निकलते हुए देखा जा सकता है। आग इतनी भीषण थी कि कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।संबंधित खबरें
इस्लामाबाद से कराची जा रही थी बस
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि जिस बस में आग लगी है, वो राजधानी इस्लामाबाद से कराची जा रही थी। रेस्क्यू में जुटे अधिकारियों का कहना है कि ये हादसा तब हुआ, जब बस पिंडी भट्टियां के पास पहुंची। यहां पहुंचने पर बस में अचानक आग लग गई। बस में से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थीं। आग इतनी ज्यादा भयानक थी कि पूरी की पूरी बस जलकर खाक हो गई है।संबंधित खबरें
किस वजह से बस में लगी आग?
पुलिस ने हादसे को लेकर ये जानकारी साझा की है कि बस की तफ्तार काफी तेज थी। इसी बीच पिक-अप वैन और बस की टक्कर हो गई। उस वैन में भारी तादाद में डीजल भरा था। यही वजह है जिसके चलते बस में आग लग गई। आग ने कई जिंदगियां तबाह कर दी और इस खौफनाक हादसे के बाद वहां के लोगों में मातम पसरा हुआ है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited