गजब! पाकिस्तान में खैबर-पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री ही हो गए गायब, किसी को नहीं पता, तलाश में जुटी है पुलिस

खैबर-पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर पीटीआई के नेता हैं। पीटीआई और सरकार के बीच तनातनी चली रही है। पीटीआई प्रमुख इमरान खान खुद जेल में हैं।

खैबर-पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री ली अमीन गंडापुर (फोटो- @AliAminKhanGandapurPti)

मुख्य बातें
  • खैबर-पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर लापता
  • मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर का किसी को पता नहीं
  • अली अमीन गंडापुर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कर रही तलाश
पाकिस्तान में एक सूबे के मुख्यमंत्री ही गायब हो गए हैं और पुलिस उन्हें खोज नहीं पा रही है। पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर लापता हो गए हैं, कहां गए हैं ये किसी को पता नही ंहै। पहले खबर आई कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन पुलिस ने इससे इनकार कर दिया।

घर से हुए लापता

पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर के अचानक लापता होने का रहस्य रविवार को तब और गहरा गया, जब गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि वह किसी संघीय एजेंसी की हिरासत में नहीं हैं। गंडापुर शनिवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी इस्लामाबाद स्थित अपने आधिकारिक आवास से लापता हो गए थे। वह प्रांत से इस्लामाबाद तक अपनी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के विरोध मार्च का नेतृत्व करने के बाद आधिकारिक आवास पर आराम करने गए थे।
End Of Feed