पढ़ूंगा तभी, जब शादी कराओगे- 13 साल के पाकिस्तानी बच्चे की शर्त, 12 साल की लड़की से मां-बाप ने करा दिया निकाह

Pakistan Child Marriage: पाकिस्तान में एक 13 साल के लड़के और 12 साल की लड़की की शादी होने को लेकर सोशल मीडिया पर व्यापक आक्रोश फैला हुआ है।

पाकिस्तान में 13 साल के लड़के ने की 12 साल की लड़की से शादी

Pakistan Child Marriage: पाकिस्तान से अजीबो-गरीब खबर आती रही है, अब एक ऐसी खबर आई है, जिसे पढ़कर सिर पकड़ लेंगे। पाकिस्तान का एक बच्चा जब 13 साल का हुआ तब उसे लगा कि अब शादी कर लेनी चाहिए, इसलिए उसने मां-बाप के सामने एक शर्त रख दी। शर्त ये थी कि अगर वो उसे पढ़ाना चाहते हैं तो पहले शादी करानी पड़ेगी, मां-बाप भी शर्त के लिए तैयार हो गए और शादी करा दी।

पाकिस्तान में बाल विवाह पर है प्रतिबंध

पाकिस्तान में एक 13 साल के लड़के और 12 साल की लड़की की शादी होने को लेकर सोशल मीडिया पर व्यापक आक्रोश फैला हुआ है। पाकिस्तान में शादी की न्यूनतम उम्र पर कानूनी प्रतिबंधों के बावजूद, इस मामले ने बाल विवाह की लगातार जारी समस्या को उजागर किया है।

End Of Feed