Pakistan Chunav: इमरान खान की पार्टी के नेताओं का क्या है प्लान, जानें कैसे लड़ेंगे चुनाव

Pakistan General Election Update: पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट द्वारा PTI का चुनाव चिन्ह बहाल करने का आदेश रद्द होने के बाद इमरान खान की पार्टी के नेता स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेंगे। पाक निर्वाचन आयोग ने पीटीआई उम्मीदवारों के 'बल्लेबाज' चुनाव चिह्न पर नामांकन स्वीकार करने से इनकार कर दिया है।

पाकिस्तान चुनाव में इमरान खान का क्या होगा?

Imran Khan News: पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट (Pak Supreme Court) द्वारा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चुनाव चिन्ह के रूप में 'बल्ले' को बहाल करने के पेशावर उच्च न्यायालय (पीएचसी) के आदेश को रद्द करने के बाद, पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। एआरवाई न्यूज ने शनिवार को बताया कि स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेंगे। सीजेपी काजी फैज ईसा की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय पीठ ने फैसला सुनाया, जिससे पिछली सत्तारूढ़ पार्टी की अपना चुनाव चिन्ह बरकरार रखने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा।

अली खान ने बताया पीटीआई का चुनावी प्लान

अदालत के बाहर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए पीटीआई अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर अली खान ने कहा कि पार्टी के सभी उम्मीदवार 8 फरवरी को होने वाले आम चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ेंगे। उन्होंने कहा, 'हम अपने सभी उम्मीदवारों की सूची उनके चुनाव चिन्हों के साथ जारी करेंगे।' गोहर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश 'विवादास्पद' था और इससे उन्हें 'गहरा निराशा' हुई, उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देगी।

चुनाव चिन्ह पर लड़ने को लेकर कही ये बात

पीटीआई प्रमुख ने कहा, 'चाहे हमारे पास बल्ला हो या न हो, लोग फिर भी हम हैं।' उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना अदालत का कर्तव्य है कि प्रत्येक व्यक्ति के बुनियादी अधिकारों की गारंटी हो। दरअसल, पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने शनिवार को जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के उन उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार करने से इनकार कर दिया, जो आठ फरवरी को होने वाला आम चुनाव किसी अन्य पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लड़ने की मांग कर रहे थे।

End Of Feed