पाकिस्तान की अदालत ने इमरान खान को दी बड़ी राहत, पार्टी के 120 कार्यकर्ताओं को जेल से रिहा करने का आदेश
World News: पाकिस्तान की अदालत ने इमरान खान की पार्टी के 120 गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को रिहा करने का आदेश दिया। जिन्हें पिछले साल नवंबर में पार्टी द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

इमरान खान
Pakistan News: पाकिस्तान के एक उच्च न्यायालय ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के 120 से अधिक गिरफ्तार कार्यकर्ताओं की जमानत बृहस्पतिवार को मंजूर करते हुए उन्हें रिहा करने का आदेश दिया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने जिन्हें किया था गिरफ्तार
वह पीटीआई के सैकड़ों समर्थकों में शामिल थे, जिन्हें पिछले साल नवंबर में पार्टी द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय की दो-न्यायाधीशों की पीठ ने मामले की सुनवाई की और प्रत्येक को 20,000 रुपये की जमानत राशि का भुगतान करने पर जमानत दे दी।
नजदीकी थानों में एक हलफनामा जमा करने का निर्देश
अदालत ने उन्हें अपने-अपने नजदीकी थानों में एक हलफनामा जमा करने का निर्देश दिया, जिसमें यह वचन दिया गया हो कि वे भविष्य में इस तरह की कार्रवाई में शामिल नहीं होंगे।
इमरान खान की पार्टी ने 26 नवंबर को पेशावर से एक बड़ा मार्च शुरू किया था और उसके समर्थक पुलिस से भिड़ने और बैरिकेड्स फांदने के एक दिन बाद इस्लामाबाद पहुंचे थे। हालांकि, पुलिस ने रात में एक बड़ा अभियान चलाकर भीड़ को तितर-बितर कर दिया और 1,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

ब्रिटिश सांसद ने जलियांवाला बाग नरसंहार के लिए की ‘माफी’ की मांग, तो भुला दिए गए नायक सी. शंकरन नायर की यादें हुई ताजा

Myanmar Earthquake: म्यांमार-थाईलैंड में भूकंप से तबाही ही तबाही, मस्जिद समेत कई इमारतें जमींदोज, कम से कम 20 लोगों की मौत

हमें राजशाही वापस चाहिए...नेपाल में प्रदर्शनकारियों की पुलिस से हुई भिड़ंत, जमकर लगे नारे

थाईलैंड-म्यांमार में भूकंप के तेज झटके, 7.7 तीव्रता वाले जलजले से बड़ी-बड़ी इमारतें गिरीं, भारी नुकसान की आशंका

चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से मोहम्मद यूनुस ने की मुलाकात, बांग्लादेश से जुड़े किन मुद्दों पर हुई बात; जानें सबकुछ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited