Pakistan में अपनी पार्टी के बैन होने की खबरों से घबराए इमरान, न्‍यायाधीशों से बोले- 'आप ही आखिरी उम्‍मीद'

Pakistan Political Crisis : पाकिस्‍तान में अपनी पार्टी पर हुए एक्‍शन से आहत इमरान ने शीर्ष न्यायपालिका के न्‍यायाधीशों से गुहार लगाते हुए कि जिक्र करते हुए कहा, देश आपकी ओर देख रहा है और आपकी एकता जनता के लिए बहुत जरूरी है।

इमरान खान ने सुप्रीम कोर्ट के जजों से लगाई गुहार।

Pakistan Political Crisis : पाकिस्तान में हालात दिन पर दिन बदतर होते जा रहे हैं। पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ पर लगातार हो रहे एक्‍शन को जुल्‍म की संज्ञा देते हुए आज इमरान खान ने सुप्रीम कोर्ट के जजों से अपील की। पूर्व पीएम इमरान खान ने न्यायाधीशों से देश में लोकतंत्र बचाने की अपील की और कहा कि, 'आप हमारी आखिरी उम्मीद हैं।' इमरान खान ने ये अपील उस वक्‍त की जब उनकी पार्टी पर प्रतिबंध लगाए जाने की अटकलें तेज हो चुकी हैं। सोशल मीडिया पर लाइव आकर इमरान खान ने राष्ट्र के संबोधन दिया। कहा कि, उनकी पार्टी पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई चल रही है और शासन ने पूरे नेतृत्व को जेल में डाल दिया है और यहां तक कि उन लोगों को भी जो पार्टी का हिस्सा नहीं हैं।

'आपकी एकता जनता के लिए जरूरी'

पाकिस्‍तान में अपनी पार्टी पर हुए एक्‍शन से आहत इमरान ने शीर्ष न्यायपालिका के न्‍यायाधीशों से गुहार लगाते हुए कि जिक्र करते हुए कहा, देश आपकी ओर देख रहा है और आपकी एकता जनता के लिए बहुत जरूरी है। इस देश को बचाना और इसके लिए खड़ा होना अब आप पर निर्भर है। ऐसी खबरें हैं कि जमान पार्क स्थित खान के आवास का इंटरनेट कनेक्शन काट दिया गया है, इसलिए आप हमारी आखिरी उम्मीद हैं। खान ने बातचीत की पेशकश भी की और कहा कि वह सत्ता में मौजूद लोगों के साथ बातचीत के लिए एक समिति गठित करने के लिए तैयार हैं।

End Of Feed