Pakistan Crisis: अपनी ही पार्टी में अकेले हो गए इमरान खान, सेना के खिलाफ 'जंग' में अपनों ने छोड़ा साथ

Pakistan Crisis: जब इमरान गिरफ्तार हुए तो उनकी पार्टी और उनके समर्थकों ने सीधे सेना पर हमला बोल दिया। सेना मुख्यालय पर धावा बोल दिया। कई जगहों पर सेना के साथ उनकी पार्टी के नेताओं की मुठभेड़ हुई। इमरान तो बाद में रिहा हो गए, लेकिन उनकी सीधी जंग सेना से शुरू हो चुकी है।

मुख्य बातें
  • सेना के साथ सीधी लड़ाई में उतरे हुए हैं इमरान खान
  • गिरफ्तार के बाद भड़की थी सेना के खिलाफ हिंसा
  • अब उसी हिंसा के नाम पर नेता छोड़ रहे इमरान का साथ

Pakistan Crisis: पाकिस्तान की सियासी लड़ाई में अब इमरान खान (Imran Khan) आउट होते दिख रहे हैं। जिस इमरान के लिए 9 मई को उनके नेता और सपोर्टर सड़कों पर उतरे हुए थे, रिहाई की मांग कर रहे थे, गिरफ्तारी दे रहे थे, वही अब उनका साथ छोड़ने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों से इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को कई नेता अलविदा कह चुके हैं। गुरुवार को तीन और शुक्रवार को एक बड़े नेता ने पीटीआई का साथ छोड़ दिया है। कई नेताओं ने कहा है कि वो 9 मई की हुई हिंसा से दुखी है।

सेना के खिलाफ 'जंग'

दरअसल जब इमरान गिरफ्तार हुए तो उनकी पार्टी और उनके समर्थकों ने सीधे सेना पर हमला बोल दिया। सेना मुख्यालय पर धावा बोल दिया। कई जगहों पर सेना के साथ उनकी पार्टी के नेताओं की मुठभेड़ हुई। इमरान तो बाद में रिहा हो गए, लेकिन उनकी सीधी जंग सेना से शुरू हो चुकी है। इमरान सेना के खिलाफ खुलकर मैदान में उतरे हुए हैं। लेकिन इस लड़ाई में अब तक उनका साथ देने वाले नेता, अब साथ छोड़ने लगे हैं।

End Of Feed