पाकिस्तान में हिंदू मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला, सीमा हैदर को न लौटाने पर पाक डकैतों ने दी थी धमकी

pakistan hindu temple attacked: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्थित काशमोर में डकैतों के एक गिरोह ने एक मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया है,जिसके बाद से हिन्दू समुदाय भारी दहशत में है।

pakistan hindu temple attacked

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्थित काशमोर में डकैतों के एक गिरोह ने एक मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया है

पाकिस्तान में सिंध प्रांत स्थित काशमोर में संडे सुबह एक हिंदू मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गए, हमलावर यहीं पर ही नहीं रूके बल्कि उन्होंने मंदिर और आसपास बसे हिंदू समुदाय के घरों पर अंधाधुंध गोलीबारी भी की है जिससे हिन्दू समुदाय भारी दहशत में है वहीं गोलियों की आवाज सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची मगर तब तक हमलावर फरार हो गए।इस घटना को सीमा हैदर से जोड़कर देखा जा रहा है, गौर हो कि इससे पहले कुछ नकाबपोश डकैतों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने सीमा हैदर को धमकी दी थी कि अगर वो वापस नहीं लौटी तो वे हिन्‍दुओं को निशाना बनाएंगे, इसे इसी से माना जा रहा है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक हमलावरों ने एक पूजा स्थल और आसपास के समुदाय के घरों पर हमला किया उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी की, ध्यान रहे कि पाकिस्तान में 48 घंटे में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की यह दूसरी घटना है इससे पहले कराची में शुक्रवार रात 150 साल पुराना हिंदू मंदिर शॉपिंग मॉल बनाने के नाम पर ढहा दिया गया था।

डकैतों ने पूजा स्थल पर 'रॉकेट लॉन्चर' दागे, जो हमले के दौरान बंद था

पाकिस्‍तानी अखबार डॉन की खबर के अनुसार, पुलिस अधिकारी ने कहा कि डकैतों ने पूजा स्थल पर 'रॉकेट लॉन्चर' दागे, जो हमले के दौरान बंद था, हमले के बाद संदिग्ध हमलावर घटनास्थल से भाग गए, यह बागड़ी समुदाय द्वारा संचालित धार्मिक सेवाओं के लिए हर साल खुलता है।

कराची के स्थित हिंदू मंदिर-मारी माता को शॉपिंग मॉल बनाने के लिए तोड़ दिया

वहीं एक और घटना में कराची के सोल्जर बाजार में स्थित हिंदू मंदिर-मारी माता को शॉपिंग मॉल बनाने के लिए तोड़ दिया गया है, इस काम को एक अज्ञात बिल्डर ने अंजाम दिया है, इस घटना के बाद से वहां का हिंदू समुदाय दहशत है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताते हैं कि मंदिर की जमीन को एक शॉपिंग मॉल बनाने वाले बिल्डर को बेच दी गई है जिसके बाद शुक्रवार की रात मंदिर पर बुलडोजर चला दिया गया और ये काम पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में अंजाम दिया गया है।

पिछले साल जून में मारी माता मंदिर में हिंदी देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ दी गईं थींमारी माता मंदिर मुखी चोहितराम रोड पर स्थित है, जो सोल्जर बाजार पुलिस स्टेशन के काफी पास है, गौर हो कि पिछले साल जून में मारी माता मंदिर में हिंदी देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ दी गईं थीं। यह मंदिर करीब 400 से 500 वर्ग गज में फैला हुआ है, इस मंदिर के पुजारी के मुताबिक ये बहुत पुराना मंदिर था
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited