कंगाल हुआ पाकिस्तान, अब अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लीज पर देने की तैयारी, लेकिन सामने बड़ी मुश्किलें

पाकिस्तानी सरकार जल्द से जल्द इस्लामाबाद एयरपोर्ट के आउटसोर्सिंग पर विचार कर रही है। लेकिन साथ ही इसमें कुछ बड़ी दिक्कतें भी हैं।

Pakistan-Finance-Minister-Ishaq-Dar

पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार

Bankrupt Pakistan: आर्थिक संकट से घिरे पाकिस्तान से रोज-रोज नई खबरें आ रही हैं। दिवालियापन के बीच पाकिस्तान में शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार ने कराची और लाहौर के दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों की पट्टे पर देने का फैसला किया है। पहले चरण में अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को नए इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को पट्टे पर दिया जाएगा। लेकिन इसे लेकर भी उसके सामने कई दिक्कतें आ रही हैं। कर्ज में डूबे पीआईए सबसे बड़ा रोड़ा बन गया है।

आउटसोर्सिंग पर विचार

द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक इस संपत्ति को अन्य हवाई अड्डों की तुलना में साफ-सुथरे लेनदेन के रूप में घोषित किया गया है। इसलिए पाकिस्तानी सरकार जल्द से जल्द इसके आउटसोर्सिंग पर विचार कर रही है। लेकिन साथ ही इसमें कुछ बड़ी दिक्कतें भी हैं।
वित्त मंत्री इशाक डार के सामने एक प्रजेंटेशन में अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) ने जिक्र किया है कि इन तीन हवाई अड्डों के संचालन में रुचि रखने वाली कंपनियां सामने आई हैं। हालांकि, सरकार ने अभी तक किसी भी हवाई अड्डे के लिए आउटसोर्सिंग का विज्ञापन नहीं किया है। कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें हवाई अड्डे को किसी अंतरराष्ट्रीय कंपनी को सौंपने से पहले सुलझाया जाना जरूरी है। जैसे कि राष्ट्रीय एयरलाइंस पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) इन हवाई अड्डों का डिफॉल्टर बन गया है।

पीआईए के ऊपर देनदारियां

द न्यूज के मुताबिक, भले ही सरकार पीआईए की पिछली देनदारियों को अपने ऊपर ले ले, फिर भी नया हवाईअड्डा संचालक पीआईए को मुफ्त सुविधाएं कैसे देगा। यह उन प्रमुख मुद्दों में से एक है जिसके समाधान की जरूरत है। सूत्रों ने कहा कि कराची और लाहौर में हवाई अड्डों के कुछ हिस्सों पर कुछ एजेंसियों का कब्जा है, इसलिए स्थायी समाधान जरूरी है क्योंकि संभावित निवेशक पूरे हवाई अड्डे का उपयोग वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए करना चाहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited