पाकिस्तान: डोली सजा के रखना, टैक्स भरने गए हैं सजना! अब 'दुल्हनियां लाने' पर भी देना होगा टैक्स
पाकिस्तान में शादी करने का मतलब सरकार को जुर्माना भरने जैसा हो गया है। पाकिस्तान में नया नया ऐलान हुआ है। शादी करोगे...तो टैक्स भरोगे। वो भी एडवांस में, पाकिस्तान में अलग लाइन शुरू हो गई है। पाकिस्तान कुंवारा मरेगा। शादी के लिए टैक्स कहां से भरेगा। पाकिस्तान में शादी के लिए हॉल बुक करने पर 10 फीसदी टैक्स देना होगा।
क्या आप सोच सकते हैं कि शादी करने पर भी टैक्स लगेगा। जो दुनिया में कहीं नहीं होता वो सबकुछ पाकिस्तान में होता है। पाई पाई को मोहताज पाकितस्तान में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जनता को और ज्यादा कंगाल करने के लिए एक मिनी बजट पेश किया है जो अपने साथ महंगाई का नया तूफान लेकर आया है। पेट्रोल- डीजल-तेल-टॉफी-सिगरेट-सीमेंट तो छोड़िए शादी हॉल पर भी टैक्स लगाया गया है। पाकिस्तान में रहने वाले कुंवारे लड़के लड़कियों के लिए ये खबर किसी बम फूटने जैसी है।
पाकिस्तान में महंगाई के फूटते बम के बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस वक्त बहुत चर्चा में हैं। इमरान शहबाज शरीफ सरकार के निशाने पर हैं और उन पर किसी भी वक्त गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। सलाखों के ख्याल भर से ही रैली के मंचों पर दहाड़ने वाले इमरान की सिट्टी पिट्टी गुम है। इस बीच इमरान खान ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने मुल्क के टुकड़े होने का शक जताया है।
पाकिस्तान में शादी करने का मतलब सरकार को जुर्माना भरने जैसा हो गया है। पाकिस्तान में नया नया ऐलान हुआ है। शादी करोगे...तो टैक्स भरोगे। वो भी एडवांस में...पाकिस्तान में अलग लाइन शुरू हो गई है। पाकिस्तान कुंवारा मरेगा...शादी के लिए टैक्स कहां से भरेगा। पाकिस्तान में शादी के लिए हॉल बुक करने पर 10 फीसदी टैक्स देना होगा। पाकिस्तान में पहले से ही शादी हॉल बुक करने पर 20 हजार रुपए एडवांस टैक्स दिया जाता है।
पाकिस्तान में महंगाई की मार
पाकिस्तान में प्याज 250 रुपए किलो है
लहसून 400 रुपए किलो
अदरक 600 रुपए किलो
लॉकी 600 रुपए किलो
मटर 400 रुपए
टमाटर 70 रुपए
चिकन 780 रुपए किलो
सरसों का तेल 800 रुपए लीटर
घी 700 रुपए लीटर
दूध 210 रुपए लीटर
पाकिस्तान में शादी करना महंगा हो गया है। खाना महंगा हो गया। जनता इससे पहले अपने आंसू पोछ पाती। पाकिस्तान में पेट्रोल बम फोड़ दिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited