मुकेश अंबानी की दौलत के आगे कितना बौना है पाकिस्तान का सबसे अमीर आदमी, आटे–दाल के लिए मची मारामारी

Pakistan Richest Man: पाकिस्तान के सबसे अमीर व्यक्ति शाहिद खान की नेटवर्थ 12.1 बिलियन डॉलर के करीब है। फोर्ब्स के अनुसार, वह दुनिया के अमीरों की सूची में 140वें नंबर पर आते हैं। वहीं मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 83.4 बिलियन डॉलर है। वह दुनिया के 13वें सबसे अमीर शख्स हैं।

पाकिस्तान के सबसे अमीर व्यक्ति शाहिद खान

Richest Man in Pakistan: पाकिस्तान इन दिनों गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। यहां की महंगाई दर छह दशकों में चरम पर पहुंच चुकी है। विशेषज्ञों ने आने वाले दिनों के लिए चेतावनी तक जारी की है। आलम यह है कि यहां लोगों के लिए आटा और दाल के लिए भी लाले हैं। सरकार की ओर से यहां खाद्य सामग्री जैसे- आटा, दाल, चावल, साबुन, तेल और चीनी बांटी जा रही है, जिसको लेने के लिए लोग एक-दूसरे को जान से मारने तक पर उतारू हैं।

सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें खाद्य साम्रगी वितरण के दौरान हिंसा देखी गई है। इन सबके बीच आइए जानते हैं पाकिस्तान के सबसे अमीर आदमी शाहिद खान के बारे में। आखिर मुल्क पर इतने बड़े आर्थिक संकट के बीच उनकी दौलत कितनी है और वह भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी से कितना पीछे हैं...

पहले पाकिस्तान के मौजूदा हालातपाकिस्तान के मौजूदा हालात सदी के सबसे खराब स्तर पर हैं। राजनीती के साथ-साथ मुल्क पर आर्थिक संकट छाया हुआ है। विदेशी मुद्रा भंडार खाली हो रहा है और महंगाई बढ़ती जा रही है। सरकार के पास बढ़ती महंगाई को रोकने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है और वह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के सामने हाथ फैलाए खड़ा है। इन सबके बीच पाकिस्तान की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।

End Of Feed